चीन की कंपनी Vivo दुनिया का पहला 6GB रैम वाला स्मार्टफोन लॉन्च जा रही है। कंपनी ने एक टीजर पोस्ट कर जानकारी दी है कि 1 मार्च को वह अपने फ्लैगशिप मॉडल Vivo Xplay 5 को लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन में 6GB LPDDR4 रैम होगी। फोन में पावरफुल स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर भी होगा।
-6GB रैम से फोन में हैंग होने की समस्या नहीं होगी। इसके अलावा यूजर्स ज्यादा एप्प डाउनलोड कर सकेंगे। ज्यादा डेटा के बाद भी फोन अच्छे तरीके से काम करेगा
-हाई ग्राफिक्स और ज्यादा मेमोरी वाले गेम्स भी आप अपने फोन पर खेल पाएंगे
-कंपनी ने जो टीजर पोस्ट किया है, उसके मुताबिक इसमें एडवांस प्रोसेसर होगा। फोन में Snapdragon 820 प्रोसेसर होगा। स्नैपड्रैगन कंपनी का ये सबसे एडवांस प्रोसेसर है।
-6GB LPDDR4 रैम के साथ ये प्रोसेसर जबरदस्त स्पीड देगा।