Indian Railways: रेल यात्री कृपया ध्यान दें! भारतीय रेलवे ने देश की सबसे लंबी ट्रेन विवेक एक्सप्रेस का शेड्यूल बदल दिया है। यह ट्रेन नॉर्थ-ईस्ट इंडिया को देश के दक्षिणी हिस्से से कनेक्ट करती है। ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ से चलकर, तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक जाती है। इस ट्रेन को नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) ज़ोन द्वारा मेंटेन और ऑपरेट किया जाता है।

पिछले साल यानी 2023 को नेशनल ट्रांसपोर्टर ने डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस की फ्रीक्वेंसी को सप्ताह में दो दिन से चार दिन तक बढ़ा दिया गया है। अब यह ट्रेन सप्ताह के सभी दिन चलती है। विवेक एक्सप्रेस को सबसे पहले 19 नवंबर 2011 को चलाया गया था।

Vivek Express है देश की सबसे लंबी ट्रेन
डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस कुल 4,189 किलोमीटर की दूरी कवर करती है और कुल 9 राज्यों से होकर गुजरती है। यह ट्रेन अपना सफर कुल 74 घंटे में पूरा करती है। वहीं वापसी में कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ विवेक एक्सप्रेस ट्रेन 75 घंटे 25 मिनट का समय इसी दूरी को पूरा करने में लेती है। बता दें कि समय और दूरी के मामले में फिलहाल यह देश की सबसे लंबी ट्रेन है।

Diwali Special Train List 2024: दिवाली-छठ स्पशेल ट्रेनों का टाइम, रूट, स्टॉपेज और शेड्यूल करें चेक

डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस स्टॉपेज: Dibrugarh-Kanyakumari Vivek Express Stoppages

यह ट्रेन अपने सफर में कुल 57 स्टॉपेज पर रुकती है। इनमें न्यू तिनसुकिया जंक्शन, नाहरकटिया, सिमलुगुड़ी जंक्शन, मारियानी जंक्शन, फुर्केटिंग जंक्शन, दीमापुर, दीफू, लुमडिंग जंक्शन, होजई, जगी रोड, गुवाहाटी, गोलपारा टाउन, न्यू बोंगाईगांव, कोकराझार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूच बिहार, माथाभांगा, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, मालदा टाउन, रामपुर हाट, बर्द्धमान जंक्शन, दानकुनी, खड़गपुर जंक्शन, बालेश्वर, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड जंक्शन, ब्रह्मपुर, पलासा, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम जंक्शन, विशाखापत्तनम, दुव्वाडा, समालकोट जंक्शन, राजमुंदरी, एलुरु , विजयवाड़ा जंक्शन, ओंगोल, नेल्लोर, रेनिगुंटा जंक्शन, काटपाडी जंक्शन, सलेम जंक्शन, इरोड जंक्शन, तिरुप्पुर, कोयंबटूर जंक्शन, पलक्कड़ जंक्शन, त्रिशूर, अलुवा, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, चेंगन्नूर, कोल्लम जंक्शन, त्रिवेंद्रम सेंट्रल और नागरकोइल जंक्शन।

दिवाली और छठ पूजा पर उत्तर रेलवे चला रहा 2950 स्पेशल ट्रेन, कन्फर्म टिकट के चांस बढ़े, चेक करें पूरी डिटेल

डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस टाइमिंग:Dibrugarh-Kanyakumari Vivek Express Timing

ट्रेन संख्या 22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से शाम 7 बजकर 55 मिनट पर रवाना होती है और तीन दिन बाद 9 बजकर 55 मिनट पर कन्याकुमारी पहुंचती है। रिटर्न जर्नी में ट्रेन संख्या 22503 कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ विवेक एक्सप्रेस कन्याकुमारी से शाम 5 बकर 25 मिनट पर चलती है और डिब्रूगढ़ तीन दिन बाद रात 8 बजकर 50 मिनट पर पहुंचती है।

एक बयान में, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने तीन रेलवे स्टेशनों – सिमलुगुड़ी, नाहरकटिया और न्यू तिनसुकिया पर विवेक एक्सप्रेस के समय में संशोधन के लिए अधिसूचना जारी की है। जोनल रेलवे ने ट्रेन संख्या 22503 कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ विवेक एक्सप्रेस की समय सारिणी में बदलाव किया है। अब, ट्रेन सिमलुगुड़ी में 17:21 के बजाय 17:10 बजे, नाहरकटिया में 19:00 बजे के बजाय 18:20 बजे और न्यू तिनसुकिया में 19:35 बजे के बजाय 19:00 बजे रुकेगी। ट्रेन सिमलुगुड़ी और नाहरकटिया में 2-2 मिनट के लिए रुकेगी। यह न्यू तिनसुकिया रेलवे स्टेशन पर 10 मिनट तक रुकेगी।

डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस कोच कंपोजिशन, टिकट प्राइस: Dibrugarh-Kanyakumari-Dibrugarh Vivek Express: Coach Composition, Ticket Price

डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस में कुल 22 कोच लगाए गए हैं। इनमें 1 एसी टू टियर, 4 एसी थ्री टिय, 11 स्लीपर क्लास,3 जनरल सीटिंग, 1 पैंट्री कार और 2 पावर कम लगेज रेक्स हैं। डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के लिए एसी टू टियर में ट्रैवल करने वाले यात्रियों क 450 रुपये जबकि एसीथ्री टियर के लिए 3015 और स्लीपर क्लास के लिए 1185 रुपये देने होते हैं।