टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उद्यम एयरलाइन कंपनी विस्तार जल्द ही अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए कोलकाता से
नए गंतव्यों के लिए दैनिक उड़ान सेवा शुरू करेगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी पी. येओह ने शुक्रवार (1 जुलाई) को यहां एक प्रेस वार्ता में कहा कि कोलकाता-दिल्ली के बीच दो उड़ान सेवाओं के बजाय अब विस्तार कोलकाता से रोजाना सात उड़ान भरेगी जिसमें तीन नए गंतव्यों को जोड़ा जाएगा।
पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा की मौजूदगी में येओह ने कहा कि विस्तार कोलकाता-दिल्ली के मौजूदा उड़ान संचालन को बरकरार रखते हुए अब कोलकाता से गुवाहटी, पोर्ट ब्लेयर और बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी। मित्रा ने कहा कि एयरलाइंस ने भरोसा दिया है कि यदि उसकी ये उड़ानें आर्थिक रूप से वहनीय साबित हुईं तो इस साल अक्तूबर में वह अपने संचालन का और विस्तार करेगी। कंपनी कोलकाता से उड़ान संख्या बढ़ाने के साथ साथ नए गंतव्यों को भी अपने नेटवर्क में जोड़ेगी।