Vistara ने अपने ग्राहकों के लिए एक सरप्राइज ऑफर का ऐलान किया है। एयरलाइन, यात्रियों को कनेक्टिविटी देने के लिए फ्री वाई-फाई दे रही है। 7 नवंबर को एयरलाइन ने अपने यात्रियों को इन-फ्लाइट वाई-फाई इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा देने की शुरुआत करने का ऐलान किया। कंपनी का कहना है कि यह सुविधा इंटरनेशनल रूट पर ऑपरेट होने वाली Boeing 787 और Airbus A321Neo के यात्रियों को मिलेगी।

कंपनी द्वारा रिलीज किए गए बयान के मुताबिक, इस तरह की सुविधा ऑफर करने वाली विस्तारा पहली घरेलू एयरलाइन है। यह सुविधा एक्सक्लूसिव तौर पर विस्तार के लॉयल्टी प्रोग्राम, Club Vistara के सभी मेंबर्स के लिए उपलब्ध है।

बता दें कि देश में इस तरह की इनोवेटिव फैसिलिटी ऑफर करने के मामले में विस्तारा पहली डोमेस्टिक एयरलाइन बन गई है।

कैसे मिलेगा विस्तारा की नई सुविधा का फायदा?

एयरलाइन का कहना है कि Club Vistara मेंबरशिप के लिए कोई अतिरिक्त फी या चार्ज नहीं लिया जाता है। कंपनी द्वारा ऑफर किए जाने वाले बेनिफिट्स में मैसेजिंग ऐप्लिकेशन्स के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इसके अलावा वेब ब्राउजिंग, सोशल मीडिया और मैसेज व ईमेल सर्विस के लिए कंपनी अतिरिक्त 50MB डेटा ऑफर करती है।

इन दोनों बेनिफिट को एक्सेस करने के लिए प्लेटिनम मेंबर्स को पहले 50MB पैकेज को एक्टिवेट करना होगा। इसके बाद अनलिमिटेड मैसेजिंग सर्विस इनेबल हो जाएगी।

विस्तारा के चीफ कमर्शियल ऑफिसर, दीपक राजावत ने इस मौके पर कहा कि एयरलाइन चुनिंदा इंटरनेशनल फ्लाइट में अपने लॉयल क्लब विस्तारा मेंबर्स के लिए इस सर्विस के लॉन्च को लेकर काफी उत्साहित है। उन्होंने आगे कहा, ‘आज की मॉर्डन लाइफ में कनेक्ट रहना सबसे ज्यादा जरूरी चीजों में से एक है। हमें खुशी है कि हमने अपने लॉयल, क्लब विस्तारा मेंबर्स को चुनिंदा इंटरनेशनल फ्लाइट में यह ऑफर दिया है।’