क्रिकेटर विराट कोहली भी जर्मन लग्जरी कार ऑडी के मालिक बन गए हैं। कोहली ने ऑडी की सीमित संस्करण वाली स्पोर्ट्स कार आर 8 एलएमएक्स ली है जिसकी कीमत 2.97 करोड़ रुपए है।
कंपनी ने इस मॉडल की केवल 99 गाड़ियां बनाई हैं जिनमें से चार भारत के लिए दी गई हैं। इनमें से दो गाड़ियां बिकी हैं जिनमें से एक कोहली के पास गई है।
ऑडी इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘आर8 एलएमएक्स की दो गाड़ियां भारत में बेची गई हैं जिनमें से एक क्रिकेटर विराट कोहली को दी गई है।’
