विरुष्का के नाम से चर्चित देश के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के घर जल्द ही नया मेहमान आने वाला है। खुद अनुष्का शर्मा ने एक पति विराट कोहली के साथ एक तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, ‘तब हम तीन होंगे। जनवरी, 2021 में आ रहा है।’ यही नहीं इस तस्वीर में अनुष्का का बेबी बंप भी साफ तौर पर देखा जा सकता है। पति विराट कोहली उनके पीछे खड़े नजर आ रहे हैं। अनुष्का के ट्वीट करते ही उनकी पोस्ट वायरल हो गई है और सोशल मीडिया पर हजारों लोग उन्हें नए मेहमान के आने की अग्रिम बधाई दे रहे हैं। विराट कोहली और अनुष्का अपने क्षेत्र में तो अव्वल हैं ही, बिजनेस में भी बड़ा दखल रखते हैं। हाल ही में दोनों ने एक इंश्योरेंस स्टार्टअप में 200 करोड़ रुपये का निवेश किया था। आइए जानते हैं, कितना बड़ा है विराट कोहली और अनुष्का का कारोबार…
सबसे ज्यादा कमाने वाले क्रिकेटर हैं विराट: विज्ञापन की दुनिया के सबसे महंगे सितारे विराट कोहली एक दिन की शूटिंग का 4.5 से 5 करोड़ रुपये तक लेते हैं। ऑडी, Puma, मान्यवर, एमआरएफ टायर्स, फिलिप्स, सन फार्मा, विक्स इंडिया, वाल्वोलाइन, जियोनी और हीरो मोटर्स समेत तमाम दिग्गज कंपनियों के लिए वह ऐडवर्टाइजिंग करते हैं। फिल्मी दुनिया और क्रिकेट समेत किसी भी सिलेब्रिटी से ज्यादा उनकी फीस है। फोर्ब्स मैगजीन ने करीब 17 बड़े ब्रांड्स का प्रचार करने वाले विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू करीब 105 करोड़ रुपये आंकी है। फोर्ब्स की सिलेब्रिटी लिस्ट के मुताबिक अकेले 2019 में ही उन्होंने 252 करोड़ रुपये की कमाई थी, कई मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी कुल दौलत 900 करोड़ रुपये के करीब बताई गई है।
प्रोडक्शन कंपनी भी चलाती हैं अनुष्का: विराट कोहली क्रिकेट के सरताज हैं तो अनुष्का शर्मा भी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली ऐक्ट्रेसेज में से एक हैं। फिल्मफेयर अवॉर्ड समेत कई सम्मान अपने नाम कर चुकीं अनुष्का शर्मा ने फोर्ब्स के मुताबिक 2019 में 28.67 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बीते साल फॉर्च्यून इंडिया की 50 सबसे प्रभावशाली भारतीय महिलाओं में उन्हें 39वें नंबर पर रखा गया था। अनुष्का शर्मा ऐक्टिंग करने के साथ ही प्रोड्यूसर के तौर पर भी ऐक्टिव हैं। उन्होंने अपने भाई करणेश शर्मा के साथ मिलकर 2014 में क्लीन स्लेट फिल्म्स नाम से प्रोडक्शन कंपनी की शुरुआत की थी। हाल ही में आई वेब सीरीज पाताल लोक का निर्देशन भी अनुष्का ने ही किया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
2017 में लंबे रिलेशनशिप के बाद की थी शादी: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 2017 में कई सालों की रिलेशनशिप के बाद शादी की थी। देश से बाहर शादी करने को लेकर विराट कोहली ने एक बार कहा था कि मीडिया की चकाचौंध से बचने के लिए उन्होंने अपने शादी समारोह को बेहद निजी तौर पर आयोजित करने का फैसला लिया था। इसलिए वेडिंग डेस्टिनेशन भारत से बाहर ही तय की गई।