टेस्ला के सीईओ एलन मुस्क ने हाल ही में ताजमहल को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह वाकई में आश्चर्य है और दुनिया का अजूबा है। उनके इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने मस्क से पूछा कि “आप ताज पर टेस्ला की पहली डिलीवरी करने कब आ रहे हैं?”

गौरतलब है, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने हिस्ट्री डिफाइंड नाम के टि्वटर हैंडल के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए ट्वीट किया था कि यह आश्चर्यजनक है। मैं 2007 में ताजमहल गया था, जो वाकई में दुनिया का अजूबा है।

उनके इस ट्वीट के जवाब में पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने ट्वीट किया कि “भारत में टेस्ला के लिए एफएसडी (Full Self Driving Car) बनाना एक चुनौती होने वाला है। हम सब से अनियंत्रित रोड यूजर्स के रूप में जाने जाते हैं। आप ताज पर पहली टेस्ला की डिलीवरी देने कब आ रहे हैं”

शर्मा के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने भी जमकर कमेंट किए और उन्हें टेस्ला छोड़ पेटीएम पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। ऋषभ शाह (@Rushabh79) नाम के ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि श्रीमान शेखर जी मैं पूरे सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि टेस्ला इस समस्या का बिल्कुल समाधान खोज लेगी। लेकिन यहां सबसे बड़ी समस्या यह है कि आपकी कंपनी पेटीएम के शेयर पर चिंतन करने की आवश्यकता है। अपने निवेशकों का भरोसा खो दिया है।

जोए फ्रेजर (@JoeFraz85337387) ने कमेंट करते हुए कहा कि निवेश को 70 फीसदी खत्म करने के बाद आप टेस्ला के बारे में सोच रहे हैं। वाह! इसके साथ विशाल सिंह (@bigdeadevil) नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि विजय शेखर शर्मा आप पहले यह बताओ कि पेटीएम प्रॉफिट कब देगा। टेस्ला आए या ना आए वह बाद की बात है।

बता दें, विजय शेखर शर्मा की कंपनी पेटीएम का आईपीओ पिछले साल नवंबर 2021 में 2150 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था जिसके बाद से शेयर में 70 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। मौजूदा समय में पेटीएम का भाव 539 रुपए प्रति शेयर है।