संकट में फंसे व्यापारी विजय माल्या के खिलाफ भारत में कानूनी कार्रवाई की आंच उनकी अमेरिकी ब्रेवरी कंपनी तक पहुंच गई है जो अपनी अंशधारक कंपनी से शुरुआती 10 लाख डॉलर के कर्ज की उम्मीद कर रही थी। यह अमेरिकी कंपनी कैलिफोर्निया की मेंडोसिनो ब्रीविंग कंपनी इंक है। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई नियामकीय सूचना में कहा है कि कंपनी के चेयरमैन व अप्रत्यक्ष बहुलांश अंशधारक विजय माल्या के खिलाफ भारत में कई कानूनी मामले चल रहे हैं। इनका असर यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग लिमिटेड और अन्य संभावित वित्तपोषण स्रोतों से वित्तपोषण हासिल करने की कंपनी की क्षमता पर पड़ सकता है।

अमेरिका में सूचीबद्ध इस कंपनी की यह पहली स्वीकारोक्ति है। कंपनी धन जुटाने के लिए संघर्ष कर रही है और बैंक पहले ही उसे भुगतान में चूक का नोटिस दे चुके हैं। मेंडोसिनो ने अमेरिकी बाजार नियामक एसईसी से कहा है कि अगर वह धन जुटाने में विफल रही तो कर्जदाता गिरवी रखी कंपनी की संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं। माल्या की अगुआई वाले यूबी ग्रुप की अंशधारक कंपनी यूबीएचएल अमेरिकी कंपनी डोसिनो बीविंग कंपनी में अप्रत्यक्ष रूप से बहुलांश की शेयरधारक है।