वेदांता लिमिटेड के शेयरों ने 14 जनवरी को 675 रुपये का नया रिकॉर्ड स्तर छू लिया। कमोडिटी कीमतों में लगातार मजबूती से आई इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर करीब 2.6 लाख करोड़ रुपये हो गया। चालू वर्ष में अब तक शेयर में लगभग 11 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की जा चुकी है।

बीते एक साल में यानी 13 जनवरी 2025 से 14 जनवरी 2026 के बीच एनएसई पर वेदांता के शेयर ने 56 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। डिविडेंड को जोड़ने पर कुल रिटर्न करीब 60 प्रतिशत तक पहुंच जाता है। यह प्रदर्शन सेंसेक्स और निफ्टी 50 जैसे प्रमुख सूचकांकों से करीब पांच गुना बेहतर रहा जबकि निफ्टी मेटल्स इंडेक्स से भी लगभग डेढ़ गुना ज्यादा है। आपको बता दें कि 13 जनवरी (मंगलवार) को शेयर 637.20 रुपये पर बंद हुआ था।

पांच दिन में 41000 रुपये महंगी हुई चांदी, सोने के भाव में भी आया उछाल; यहां चेक करें लेटेस्ट गोल्ड-सिल्वर रेट

दिसंबर 2025 के आखिर तक वेदांता देश की 23वीं सबसे वैल्यूएबल लिस्टेड कंपनी बन गई थी। इस लिस्ट में बैंकिंग, वित्तीय और सरकारी कंपनियों को शामिल नहीं किया गया है। शेयरों में आई इस तेजी के पीछे एल्यूमिनियम की कीमतों में आगे और बढ़त की उम्मीद, उत्पादन बढ़ने की संभावना, लागत में कमी और डीमर्जर से वैल्यू अनलॉक होने की उम्मीदें अहम वजह मानी जा रही हैं। इसी दौरान कॉपर की कीमत भी पहली बार 13,000 डॉलर प्रति टन के स्तर को पार कर गई है।

भारत-अमेरिका ट्रेड डील अब क्यों है जरूरी? आंकड़ों से समझिए ट्रंप टैरिफ ने कैसे पहुंचाया नुकसान, निर्यात से नौकरी तक असर

वेदांता के डीमर्जर से तेजी को मिला बल

तेजी को और बल तब मिला जब 16 दिसंबर को एनसीएलटी की मुंबई बेंच ने वेदांता के डीमर्जर को मंजूरी दे दी। कंपनी के अनुसार, डीमर्जर के बाद वेदांता को पांच अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में विभाजित किया जाएगा। हर यूनिट का अलग बिजनेस फोकस, मैनेजमेंट और पूंजी संरचना होगी। कंपनी का मानना है कि इससे शेयरधारकों के लिए लंबी अवधि में बेहतर वैल्यू तैयार होगी और निवेशकों को भारत की विकास कहानी तथा वैश्विक ऊर्जा परिवर्तन से जुड़े एसेट्स में निवेश का अवसर मिलेगा।

हिंदुस्तान जिंक को भी लाभ

वेदांता की सब्सिडियरी हिंदुस्तान जिंक को भी चांदी की कीमतों में आई तेजी का लाभ मिला है। 14 जनवरी तक कंपनी का मार्केट कैप 2.81 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गया। पिछले एक साल में हिंदुस्तान जिंक के शेयर ने करीब 52 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। दिसंबर में ग्लोबल रिसर्च फर्म जेफरीज ने कंपनी पर कवरेज शुरू करते हुए इसे दुनिया की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड जिंक उत्पादक और शीर्ष पांच सिल्वर उत्पादकों में से एक बताया है।

टारगेट प्राइस बढ़ा

बेस मेटल्स में जारी मजबूती ने न सिर्फ बाजार की धारणा को बेहतर किया। बल्कि घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज को वेदांता के शेयर पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया।

अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने वेदांता का टारगेट प्राइस पहले के ₹686 से बढ़ाकर ₹806 प्रति शेयर कर दिया है। यह मंगलवार के क्लोज़िंग प्राइस के मुकाबले 26.5% की संभावित बढ़त को दर्शाता है।