US Visa: अमेरिकी का H1B/H4 वीजा चाहने वाले लोगों के लिए बड़ी है। दिसंबर 2025 के बीच से आखिर तक अमेरिकी दूतावास में होने वाले इंटरव्यू स्लॉट कैंसिल कर दिए गए हैं और इन इंटरव्यू को कई महीनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। TOI की एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। इसकी वजह यह है कि अमेरिका ने एच-1बी वर्कर्स और उनके एच-4 फैमिली मेंबर्स के लिए अपनी सिक्योरिटी चेक बढ़ा दी। यह सिक्योरिटी चेक पहले F1 वीजा वाले स्टूडेंट्स तक ही लिमिटेड थी।

आखिर क्यों हो रहे H1B/H4 वीजा अपॉइंटमेंट कैंसिल?

अब वीजा ऑफिसर सभी ऑनलाइन जानकारी का इस्तेमाल करके यह तय करेंगे कि कोई व्यक्ति अमेरिकी नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा पैदा कर सकता है या नहीं। इसका सामना पहले सिर्फ स्टूडेंट्स (F-1), M, और J वीजा एप्लिकेंट्स को ही करना पड़ता था। अब स्किल्ड वर्कर्स और उनके डिपेंडेंट्स को भी इसमें शामिल किया गया है। एप्लिकेंट्स को यह पक्का करना होगा कि उनकी प्राइवेसी सेटिंग्स खुली हों ताकि ऑफिसर्स उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटी देख सकें।

‘प्रतिभाशाली भारतीयों से अमेरिका को काफी फायदा हुआ’, एलन मस्क ने किया H-1B वीजा का समर्थन

एम्बेसी ने क्या कहा?

X (Twitter) पर यूएस एम्बेसी ने लिखा, ‘अगर आपको कोई ईमेल मिला है जिसमें कहा गया है कि आपका वीजा अपॉइंटमेंट रीशेड्यूल कर दिया गया है, तो आपको अपनी नई डेट पर आना होगा। अपनी पहले से तय अपॉइंटमेंट डेट पर पहुंचने पर आपको एम्बेसी या कॉन्सुलेट में एंट्री नहीं मिलेगी।’

यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका ने अलग-अलग वीजा कैटेगरी के लिए कई नए बदलाव किए हैं। किसी भी कन्फ्यूजन या वीजा से जुड़े सवालों के लिए, एम्बेसी ने एप्लिकेंट्स से मिशन इंडिया से कॉन्टैक्ट करने की भी अपील की है।

H1-B Visa आवेदकों की जांच प्रक्रिया सख्त, सार्वजनिक करने होंगे सोशल मीडिया अकाउंट

सैकड़ों लोगों को दिक्कतें

भारत में वीजा एप्लीकेशन के लिए यह सीजन सबसे बिजी सीजन में से एक है। नए नियमों की वजह से, हजारों लोगों को अब बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। कई वर्कर्स ने छुट्टियों में अपने वीजा रिन्यू कराने के लिए घर जाने का प्लान बनाया था। लेकिन अचानक रीशेड्यूल होने का मतलब है कि वे तब तक US नहीं लौट सकते जब तक उन्हें इंटरव्यू की नई डेट्स नहीं मिल जातीं।

अमेरिका ने हाल ही में यह नियम बनाया है कि वर्कर्स अपने इंटरव्यू के लिए किसी तीसरे देश (जैसे कनाडा या सिंगापुर) नहीं जा सकते। उन्हें सिर्फ़ अपने देश में ही स्टैम्प लगवाना होगा।

H-1B वीजा फीस हाइक के बाद ये दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई

ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन ने पिछले सितंबर में नए H-1B वीजा पर $100,000 की भारी फीस लगाई थी, उसके बाद H-1B वीजा पर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, US स्टेट डिपार्टमेंट ने भारत में H-1B इंटरव्यू की तारीखें आगे बढ़ानी शुरू कर दी हैं, खासकर जो दिसंबर के बीच से आखिर तक के लिए तय थीं। कई H-1B और H-4 अपॉइंटमेंट अब अगली गर्मियों तक के लिए आगे बढ़ाए जा रहे हैं यानी जिन वर्कर्स ने भारत की ट्रिप के दौरान अपने वीजा रिन्यू कराने का प्लान बनाया था, वे महीनों तक वहीं फंसे रह सकते हैं।

ब्लूमबर्ग ने एक ईमेल रिव्यू किया, जिसमें लिखा था, ‘इन वीजा को प्रोसेस करने से जुड़ी ऑपरेशनल दिक्कतों की वजह से और यह पक्का करने के लिए कि वीजा पाने वाला कोई भी एप्लीकेंट US नेशनल सिक्योरिटी या पब्लिक सेफ्टी के लिए खतरा न बने, हमें हर दिन एप्लीकेंट की संख्या कम करनी होगी। बायोमेट्रिक अपॉइंटमेंट वैसे ही रहेंगे, लेकिन इंटरव्यू की तारीखें आगे बढ़ाई जा रही हैं।’