Urban Company IPO: ऑनलाइन ब्यूटी और होम सर्विसेज देने वाली कंपनी अर्बन कंपनी (Urban Company) के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को पहले दिन ही निवेशकों का काफी बढ़िया रिस्पांस मिला है। यह आईपीओ सिर्फ दो घंटे के भीतर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। इस इश्यू के जरिए कंपनी कुल 1,900 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है।

NSE के आंकड़ों के अनुसार, इस इश्यू को दोपहर 1:30 बजे तक ऑफर पर रखे गए 10.67 करोड़ शेयरों के मुकाबले 19.59 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जिससे यह करीब 2 गुना सब्सक्राइब हुआ।

अर्बन कंपनी के IPO को किस कैटेगरी में मिला कितना सब्सक्रिप्शन?

– गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के हिस्से को 2.04 गुना सब्सक्राइब किया गया है
– रिटेल निवेशकों (RII) की कैटेगरी में 4.52 गुना बोलियां मिलीं है।
– योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) का हिस्सा अभी सिर्फ 20% ही सब्सक्राइब हो पाया है।

भारत धीरे-धीरे कम कर रहा है अमेरिकी ट्रेजरी बिल की खरीद, ट्रंप टैरिफ के बाद छाए आशंका के नए बादल

IPO के जरिए 1,900 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

गुरुग्राम स्थित यह कंपनी अपने आईपीओ के जरिए IPO के जरिए 1,900 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसके लिए ₹472 करोड़ के नए शेयर जारी कर रही है, वहीं मौजूदा निवेशक ₹1,428 करोड़ के शेयर बेच रहे हैं।

अर्बन कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड

कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹98 से ₹103 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्यूएशन ₹14,790 करोड़ आंका गया है।

कब से कब तक खुला है ये आईपीओ

ये आईपीओ आज खुला है और इस इश्यू को 12 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है।

कौन है नेपाल का सबसे अमीर शख्स? कभी चलाते थे कपड़े की दुकान, अब दुनियाभर में फैला है कारोबार

कब हो सकता है आईपीओ का अलॉटमेंट

अर्बन कंपनी आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 15 सितंबर 2025 तक फाइनल होने की उम्मीद है, जबकि इसकी लिस्टिंग 17 सितंबर 2025 को BSE और NSE पर होने वाली है।

अर्बन कंपनी के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम

आज यानी 10 सितंबर 2025 को कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) फिलहाल ₹36.5 है, जो 35.44 फीसदी का प्रीमियम दिखा रहा है।

आईपीओ से जुड़ी जरूरी बातें

Urban Company IPOजरूरी डिटेल
आईपीओ साइज₹1,900 करोड़ (₹472 करोड़ नए शेयर + ₹1,428 करोड़ OFS)
प्राइस बैंड₹98 – ₹103 प्रति शेयर
कंपनी वैल्यूएशन (Upper Band पर)₹14,790 करोड़
सब्सक्रिप्शन स्थिति (पहले दिन 1:30 बजे तक)कुल ~2 गुना सब्सक्राइब
QIB (Qualified Institutional Buyers)0.20x (20%) सब्सक्राइब
NII (Non-Institutional Investors)2.04x सब्सक्राइब
RII (Retail Investors)4.52x सब्सक्राइब
सब्सक्रिप्शन की डेट10 से 12 सितंबर 2025
शेयर अलॉटमेंट की डेट15 सितंबर 2025 (अनुमानित)
लिस्टिंग डेट17 सितंबर (BSE और NSE पर)
GMP (Gray Market Premium)₹36.5 (≈35.44% प्रीमियम)
अनुमानित लिस्टिंग प्राइस₹139.5 प्रति शेयर
GMP ट्रेंडपिछले 9 दिनों से लगातार बढ़ रहा है

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]