उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही एक मालगाड़ी उस समय विवादों में आ गई जब उसके ड्राइवर के ‘सिगरेट खरीदने’ के लिए ट्रेन से उतरने की बात सामने आई। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए हैं, जिनमें लोको पायलट को मल्कान रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से उतरते हुए देखा जा सकता है।

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर व्यापक आक्रोश देखने को मिला, जिसके चलते रेलवे अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन का रुकना संभवतः सिग्नल से जुड़ी किसी तकनीकी समस्या के कारण हुआ था।

मुंबई लोकल में रुकावट: इस रूट पर हर दिन 80 ट्रेनें होंगी कैंसिल, पश्चिम रेलवे का बड़ा ऐलान, यहां चेक करें डिटेल

स्थानीय लोगों द्वारा रिकॉर्ड किए गए फुटेज में ट्रेन को धीरे-धीरे रुकते हुए दिखाया गया है। इसके बाद ड्राइवर सीढ़ियों से नीचे उतरकर वहां से चला जाता है। कई न्यूज रिपोर्टों में स्थानीय लोगों के हवाले से बताया गया है कि ड्राइवर ने लगभग 10 मिनट तक ट्रेन रोककर सिगरेट खरीदने के लिए ऐसा किया।

नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह उस मालगाड़ी के साथ अक्सर होने वाली बात थी जिससे आम जनता को ‘रोज़ाना समस्याओं’ का सामना करना पड़ता था। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रेन कई बार लंबे समय तक वहीं खड़ी रहती थी जिससे सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो जाता था।

रेलवे ने बिठाई जांच

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 17 दिसंबर को रायबरेली के पास हुई। रेलवे अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ऊंचाहार स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार त्रिपाठी के हवाले से आई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि क्रॉसिंग पर सिग्नल न मिलने के कारण मालगाड़ी को रोका जाता है और कुछ समय बाद आगे रवाना किया जाता है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि फिलहाल उनके पास इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि ड्राइवर ने सिगरेट खरीदने के लिए मालगाड़ी रोकी थी।