वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं। बजट में पहली बार नौकरी पाने वालों को बड़ा तोहफा दिया गया है। वित्तमंत्री ने कहा कि संगठित क्षेत्र में पहली बार नौकरी की शुरुआत करने वालों को एक महीने का वेतन दिया जाएगा। यह वेतन डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफ (डीबीटी) के जरिए तीन किस्तों में जारी होगा। उन्होंने पांच योजनाओं के लिए बजट में 2 लाख करोड़ के आवंटन का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से रोजगार, कौशल, MSME और मध्यम वर्ग पर हम फोकस करते हैं। 5 साल की अवधि में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधानमंत्री के पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जिसमें 2 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे।
पहली नौकरी वालों के लिए बड़ा ऐलान
बजट में सरकार ने रोजगार से जुड़ी कई योजनाओं का ऐलान किया गया है। एक महीने का पीएफ (भविष्य निधि) योगदान प्रदान करके नौकरी बाजार में प्रवेश करने वाले 30 लाख युवाओं को प्रोत्साहन प्रदान करेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार एक करोड़ युवाओं को अगले पांच साल में टॉप-500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका देगी। यह इंटर्नशिप 12 महीने की होगी। ईपीएफओ के तहत पहली बार रजिस्टर्ड होने वाले कर्मचारियों को 1 माह के वेतन का 15 हजार रुपये तक तीन किस्त में डायरेक्ट लाभ ट्रांसफर के जरिए जारी किया जाएगा।
इसके अलावा रोजगार पाने के पहले चार साल में उन्हें ईपीएफओ योगदान के तहत नियोक्ता और कर्मचारी दोनों को डायरेक्ट प्रोत्साहन प्रोवाइड कराया जाएगा। इसके अलावा नियोक्ताओं को समर्थन देने के लिए सरकार ने बजट में कहा कि अतिरिक्त कर्मचारियों के दो सालों तक उनके प्रतिमाह योगदान 3 हजार तक की प्रतिपूर्ति की जाएगी।