Budget 2021 Date and Time: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी यानी सोमवार को आम बजट पेश करेंगी। कोरोना काल को देखते हुए इस बार के आम बजट का हर कोई इंतजार कर रहा है। आइए जानते हैं बजट से जुड़ी सारी जानकारियां…

हर साल के पैटर्न को देखने पर लगता है कि सोमवार को सुबह करीब 9 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने निवास से रवाना होंगी। इसके बाद वित्त मंत्रालय में वित्त मंत्री, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और अन्य अधिकारियों का फोटो सेशन होगा। इस फोटो सेशन के जरिए मीडिया को बजट यानी बही-खाता दिखाया जाएगा।

इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से बजट पेश करने की मंजूरी लेंगी। मंजूरी के बाद सुबह 11 बजे लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। पिछले साल निर्मला सीतारमण ने 2 घंटे 41 मिनट का सबसे लंबा बजट भाषण दिया था।

कहां से देख सकेंगे: 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट को आप लोकसभा टीवी पर लाइव देख सकेंगे। इसके अलावा पीआईबी की ऑफिशियल वेबसाइट pib.gov.in और https://www.indiabudget.gov.in पर भी बजट भाषण को देखा जा सकता है।

इसके अलावा आप पीआईबी, लोकसभा चैनल और डीडी न्यूज समेत अन्य सरकारी चैनलों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी बजट भाषण को सुन सकते हैं। बजट को आसान भाषा में जनसत्ता की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर समझा जा सकता है।