Unimech Aerospace Share Price IPO Listing, Price: यूनिमेक ऐरोस्पेस के आईपीओ ने आखिरकार उम्मीद के मुताबिक बंपर डेब्यू किया है। 23 से 26 दिसंबर तक पब्लिक इश्यू के लिए खुले रहे इस आईपीओ ने आखिरकार आज (31 दिसंबर 2024) इंडियन स्टॉक मार्केट में एंट्री कर ली। यूनिमेक ऐरोस्पेस के शेयर्स इश्यू प्राइस की तुलना में 90 प्रतिशत प्रीमयम के साथ लिस्ट हुए हैं और इसने निवेशकों को जमकर मुनाफा दिया है।

Unimech Aerospace ने बीएसई पर 1491 रुपये में डेब्यू किया जो आईपीओ प्राइस से 89.94 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं NSE पर 85.9 प्रतिशत प्रीमियम रेट पर 1460 रुपये में शेयर लिस्ट हुए।

Top 10 Richest Person: भारत के 10 सबसे अमीर लोगों को जानते हैं आप? अंबानी-अडानी की दौलत में भारी गिरावट, देख लीजिए पूरी लिस्ट

Unimech Aerospace IPO GMP

आपको बता दें कि आधिकारिक लिस्टिंग से पहले Unimech Aerospace के आईपीओ का प्राइस ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में 625 रुपये पर था। इससे संकेत मिल रहे थे कि यह 785 रुपये के अपने इश्यू प्राइस की तुलना में 79.62 प्रतिशत प्रीमियम यानी 1410 रुपये पर लिस्ट होगा।

Unimech Aerospace IPO Subscription

आपको बता दें कि तीन दिन तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुले इस आईपीओ को ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था। सब्सक्रिप्शन बंद होने तक इसे करीब 184.34 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था।

Share Market Crash: साल के आखिरी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के साथ शुरुआत, Sensex 468 अंक गिरा, Nifty 23527 पर

Unimech Aerospace IPO Details, Lot Sizes

आपको बता दें कि कंपनी ने इश्यू प्राइस 745 रुपये से 785 रुपये के बीच रखा था। रिटेल निवेशक न्यूनतम 19 शेयरों के एक लॉट, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर (NII) कैटेगरी में कम से कम 14 लॉट (266 शेयर) के लिए अप्लाई कर सकते थे। वहीं Qualified Institutional Buyers (QIB) के पास 1292 शेयरों के 68 लॉट के लिए अप्लाई करने का विकल्प था।

Unimech Aerospace IPO Lead Managers, Registrar

आपको बता दें के कि यूनिमेक ऐरोस्पेस आईपीओ के लिए Anand Rathi Securities और Equirus Capital Private बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स हैं। वहीं इस इश्यू के लिए Kfin Technologies ने रजिस्ट्रार का काम किया।