भारत के मोबाइल फोन बाजार में धाक जमा चुकी कोरियन कंपनी सैमसंग अपने ग्राहकों को सिर्फ 1 रुपए की डाउन पेमेंट पर फोन बेचने जा रही है। इसके साथ ही कंपनी कैशबैक और अन्‍य डिस्‍काउंट ऑफर भी लेकर आई है। नई स्‍कीम के तहत आप Galaxy S6 33,900 रुपए में खरीद सकेंगे। इसका लॉन्‍च प्राइस 49,900 था। इसी प्रकार से Galaxy Note 5- 42,900 में मिलेगा, जिसका लॉन्‍च प्राइस 53,900 था। ये दोनों खरीदने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत कैशबैक भी दिया जाएगा। अब Galaxy A7- 29,900, Galaxy A5- 24900 और Galaxy Grand Prime 4G- 8250 रुपए में उपलब्‍ध होगा।

Read Also: कॉलेज की डिग्री के बिना ही एपल, टि्वटर, फेसबुक, व्‍हाट्सएप, डेल, उबर जैसी कंपनियां चला रहे ये दिग्‍गज

ऐसे उठाए सकते हैं नए ऑफर का लाभ: सैमसंग ये स्मार्टफोन 1 रुपए की डाउन पेमेंट पर दे रही है। आप 1 रुपए पेमेंट देने के बाद फोन खरीद सकते हैं। इसके बाद 12 आसान किश्‍तों में आप पैसा चुका सकेंगे। इसके साथ ही कैशबैक का ऑफर भी कंपनी दे रही है।

इन प्रोडेक्ट्स पर भी मिल रहा डिस्काउंट: स्मार्टफोन के अलावा सैमसंग अपने कुछ और प्रोडक्ट्स पर भी डिस्‍काउंट दे रही है। इस ऑफर में यूएचडी फ्लैट स्मार्ट टीवी, फुल एचडी कर्व्ड टीवी, फुल एचडी फ्लैट टीवी शामिल हैं। इसके अलावा एसी, टैबलेट्स, माइक्रोवेव अवन और रेफ्रिजरेटर्स पर कैशबैक ऑफर है। आपको ध्‍यान रखना होगा कि ये ऑफर 15 मई तक हैं।

Read Also: 888 रुपए में स्‍मार्टफोन, Docoss x1 में 4 इंच की स्‍क्रीन, डुअल सिम 3जी