लॉकडाउन के चलते पैदा हुए आर्थिक संकट से गरीब तबके के लोगों को उबारने के मकसद से केंद्र सरकार ने मार्च के आखिरी सप्ताह में ही 1.7 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया था। इसके तहत ही उज्ज्वला स्कीम की लाभार्थी महिलाओं को अप्रैल से जून महीने तक मुफ्त सिलेंडर दिए जाने का भी ऐलान किया गया था। इस स्कीम के तहत करीब 7.5 करोड़ महिलाओं के खाते में 9,670 करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर की गई है, लेकिन 76.47 लाख महिलाओं के खाते में कोई रकम ट्रांसफर नहीं हो पाई। 26 मार्च को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पीएम गरीब कल्याण योजना का ऐलान किया गया था। इसके तहत ही इस उज्ज्वला स्कीम की लाभार्थी महिलाओं के खाते में तीन महीने तक सिलेंडर की रकम ट्रांसफऱ करने का फैसला लिया गया था।

हालांकि इस स्कीम की 76.47 लाख महिला लाभार्थियों के खाते में कोई रकम ट्रांसफर नहीं हो सकी है। इनमें से 31 लाख महिलाओं को खाते में समस्या होने के चलते सरकारी मदद नहीं मिल सकी है। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की 31 लाख लाभार्थी महिलाओं के खाते में इसलिए रकम ट्रांसफर नहीं हो सकी क्योंकि अकाउंट आधार से लिंक नहीं थे या फिर केवाईसी अपडेट न होने के चलते खाता बंद या फिर निष्क्रिय हो गया था।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 72.96 लाख (अप्रैल से जून) लाभार्थियों के खाते में हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से भेजी गई रकम वापस लौट आई है। इसके अलावा इंडियन ऑयल की ओर से की गई 2,58,746 ट्रांजेक्शंस (1 अप्रैल से 29 जुलाई) असफल रही हैं, जबकि भारत पेट्रोलियम की 92,331 ट्रांजेक्शंस (1 अप्रैल से 8 अगस्त) असफल रही हैं।

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से उज्ज्वला स्कीम के तहत मुफ्त सिलेंडर दिए जाने की अवधि को तीन और महीने के लिए बढ़ाते हुए सितंबर तक कर दिया गया है। इससे पहले अप्रैल से जून तक के लिए इस स्कीम के तहत महिला लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर देने का ऐलान किया गया था। इस स्कीम को विस्तार देने का ऐलान करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था, ‘उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर लेने वाली 7.4 करोड़ महिलाओं को तीन सिलेंडर और मुफ्त देने का फैसला लिया गया है। ऐसा जरूरी नहीं है कि हर महीने एक सिलेंडर की जरूरत सभी को पड़े। ऐसे में हर महीने एक सिलेंडर के हिसाब से अब सितंबर के अंत तक मुफ्त तीन सिलेंडडर की सुविधा बढ़ा दी गई है।’