बाइक के दीवानों के लिए देशभक्ति का तड़का लगाकर टीवीएस ने टीवीएस स्टार सिटी प्लस का कारगिल एडिशन लॉन्च किया है। इस बाइक के लुक को नए ग्राफिक की मदद से और अच्छा किया गया है।साथ ही इस बाइक के वेरिएंट को सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी पर तैयार किया गया है। इसके अलावा बाइक में टीवीएस ने 109.7 सीसी का इंजन दिया है, जो 8.4 हॉर्सपावर की ताकत और 8.7 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक को देशभर के चुनिंदा डीलर्स के पास से खरीदा जा सकता है। इस बाइक को विशेष ध्यान में रखकर पिछले साल कंपनी ने कारगिल कॉलिंग- राइड फॉर दी रियल स्टार नाम से एक प्रोग्राम किया था, जिसमें बाइक राइडर्स ने देश के 3500 जगहों पर बाइक राइड की थी।
इस कार्यक्रम का आयोजन कारगिल विजय दिवस (26 जुलाई) के मौके पर किया गया था। जिसके देश के जवानों के योगदान का जश्न मनाया गया था। बाइक की शुरुआती कीमत 53,364 रुपए है। बाइक के डुअल टोन एसबीटी वेरिएंट की कीमत 1,035 रुपए अधिक है जिसका मतलब है इसका दाम 54,399 रुपए है। बाइक के डिजाइन को लेकर टीवीएस ने बताया कि बाइक का डिजाइन पर्यावरण से प्रेरित है।तकनीकी तौर पर इस इस बाइक में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है लेकिन कलर वेरिंएट्स के लिहाज से कंपनी ने बदलाव किया है। पहले की तरह बाइक में चार स्पीड वाला ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके अलावा रियर और फ्रंट दोनों में ड्रम ब्रेक मौजूद हैं। इसके अलावा इस बाइक के एलॉय व्हील्स भी हैं।
TVS स्टार सिटी+ के इस एडिशन को व्हाइट (नेवी), ग्रीन (आर्मी) और ब्ल्यू (एयर फोर्स) कलर कॉम्बिनेशन के साथ बाजार में उतारा गया है। बाइक के पिछले हिस्से में कारगिल एंबलेम लगाया गया है जो बाइक को खास बनाता है।