दक्षिण कोरिया के बुसान में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई अहम बैठक लगभग दो घंटे चली बैठक में आखिरकार टैरिफ से जुड़ा बड़ा फैसला ले लिया गया है। बैठक के बाद, एयरफोर्स वन विमान में सवार ट्रंप ने घोषणा की कि वह चीन पर लगाए गए टैरिफ (शुल्क) को तुरंत प्रभाव से 10% तक घटा रहे हैं। इसका मतलब है कि अब मौजूदा 57 प्रतिशत से घटकर टैरिफ 47 प्रतिशत रह गया है।

इसके बदले बीजिंग ने अमेरिकी सोयाबीन की खरीद फिर से शुरू करने, रेयर अर्थ एक्सपोर्ट जारी रखने और फेंटानिल के अवैध व्यापार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का वादा किया है। अमेरिका ने चीन पर फेंटेनाइल से जुड़े टैरिफ को भी 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया है। आपको बता दें कि फेंटेनाइल एक खतरनाक और बहुत ज्यादा नशे की लत लगाने वाला ड्रग है।

इन 4 शेयरों में लगाएं दांव, हो सकता है बंपर मुनाफा! जानें किन स्टॉक्स पर ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने दी खरीदारी की सलाह

ट्रंप ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि उन्होंने बातचीत के बाद वर्तमान दर को 57 प्रतिशत से कम करने का फैसला लिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने बैठक से पहले शुल्क में भारी बढ़ोतरी करने की धमकी दी थी। हालांकि बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ी। 

समझौते से पहले ट्रंप ने किया था इशारा

यह 2019 के बाद दोनों नेताओं की पहली मुलाकात थी। यह वार्ता ट्रंप के एशिया दौरे के समापन का प्रतीक बनी और इस दौरान उन्होंने दक्षिण कोरिया, जापान और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के साथ नई व्यापारिक डील्स पर भी जोर दिया।

H-1B Visa: ट्रंप सरकार से बड़ी राहत! इन लोगों को नहीं देना होगा एच 1बी वीजा के लिए 100000 डॉलर फीस; चेक करें लिस्ट

बैठक शुरू होने से पहले ट्रंप ने इशारा किया था कि चीन के साथ एक समझौता ‘संभव हो सकता है।’ जब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या वे आज कोई समझौता साइन करने की उम्मीद कर रहे हैं तो ट्रंप ने जवाब दिया – “संभव है। हम सभी के बीच अच्छी समझ है।”

बातचीत के दौरान शी जिनपिंग ने एक अनुवादक के जरिए ट्रंप को बताया कि दोनों देशों के व्यापार वार्ताकारों ने दक्षिण कोरिया के शहर बुसान में हुई बैठक के दौरान एक बुनियादी समझौते पर सहमति बना ली है। उन्होंने यह भी कहा कि चीन का विकास ट्रंप के ‘अमेरिका को फिर महान बनाने’ (Making America Great Again) के लक्ष्य के अनुरूप है। यह जानकारी चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने दी।

ट्रंप-शी की मुलाकात चीन में बनी ट्रेंडिंग टॉपिक

CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी नेता शी जिनपिंग से मुलाकात की और हाथ मिलाया तो चीन में लाखों लोगों ने इस पल को ऑनलाइन देखा। उनकी यह मुलाकात चीन के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Weibo (जो X का चीनी वर्ज़न है) पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाला टॉपिक बन गई जिसे 25 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ मिले।

कई यूजर्स ने इस मुलाकात की सराहना की और इसे शांति व वैश्विक समृद्धि के लिए अहम कदम बताया। अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापारिक तनाव और भारी टैरिफ दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं और कारोबारों को प्रभावित कर रहे हैं। इसलिए बहुत से लोग यह जानने को उत्सुक थे कि क्या यह बैठक तनाव कम करने और अमेरिका-चीन संबंधों में स्थिरता लाने में मदद करेगी।