टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से जारी मासिक रिपोर्ट में कहा कि अप्रैल में देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो ने 16.8 लाख ग्राहकों को जोड़ा है। वहीं, उसके साथ मुख्य प्रतिद्वंदी कंपनी एयरटेल के भी कुल ग्राहकों में 8.1 लाख का इजाफा हुआ है जबकि इस दौरान वोडाफोन इंडिया ने अपने 15.7 लाख गाहकों खोया है।
जारी आंकड़ों के मुताबिक, 16.8 लाख ग्राहकों को जोड़ने के बाद जियो के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 40.5 करोड़ हो गई है। 8.1 लाख नए मोबाइल सब्सक्राइबर्स को जोड़ने के बाद एयरटेल के कुल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 36.11 करोड़ हो गई है। वहीं दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया के कुल ग्राहकों में से 15.68 लाख घटने के कारण उसके कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 25.9 करोड़ पर पहुंच गई है।
ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, इसी के साथ भारत के कुल मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या अप्रैल, 2022 में मामूली रूप से बढ़कर 114.3 करोड़ हो गई है। शहरी मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या इस वर्ष अप्रैल में घटकर 62.4 करोड़ रह गई, जबकि इस दौरान मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 51.8 करोड़ हो गया।
ट्राई ने कहा कि अप्रैल में शहरी इलाकों में मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या में -0.7 फीसदी की गिरावट हुई है जबकि ग्रामीण इलाकों में 0.20 फीसदी का इजाफा हुआ है।
ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स की संख्या 78 करोड़ के पार: देश में इंटरनेट की खपत तेजी से बढ़ती जा रहा है इस कारण देश में बड़ी संख्या में ब्रॉडबैंड यूजर्स में भी इजाफा हो रहा है। ट्राई के मुताबिक, देश में ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्या अप्रैल माह के अंत तक 78.87 करोड़ हो गई है। देश में रिलायंस जियो सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर है। उसके बाद एयरटेल और वोडाफोन- आइडिया का दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।
एयरटेल ने लद्दाख, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में गुरुवार को ब्रॉडबैंड सेवा लॉन्च की। कंपनी ने इस मौके पर कहा कि एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर एफटीटीएच नेटवर्क का भारत के दूरदराज के कोनों तक विस्तार कर रहा है, इसी क्रम में लद्दाख और अंडमान-निकोबार में उच्च गति की ब्रॉडबैंड सेवा शुरू की गई है।