दस केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने दो सितंबर को एक दिन की अखिल भारतीय हड़ताल की अपनी घोषणा पर कायम रहने का फैसला किया है क्योंकि सरकार ने उनके 12 सूत्रीय मांग पत्र पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया है। ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) के सचिव डी एल सचदेव ने कहा,‘कल (गुरुवार, 18 अगस्त) समन्वय समिति की बैठक हुई जिसमें 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने दो सितंबर 2016 को हड़ताल करने का फैसला किया।’ उन्होंने कहा,‘परिवहन व बिजली जैसी जरूरी सेवाओं के मामले में दो सप्ताह का जरूरी नोटिस हमारी स्थानीय शाखाओं ने पहले ही दे दिया है। हमें इस हड़ताल में 10 करोड़ श्रमिकों आदि के शामिल होन की उम्मीद है।’ आरएसएस से सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ हालांकि इस संयुक्त घोषणा में शामिल नहीं है क्योंकि श्रम मामलों पर मंत्री समूह के साथ उसकी आगामी बैठक 22 अगस्त को होनी है। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अगुवाई वाले मंत्री समूह व भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधियों के बीच 16 अगस्त को हुई बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला था।