भारत पहली बार योग का लघु अवधि का पाठ्यक्रम करने के इच्छुक विदेशियों को पर्यटन वीजा और ई-पर्यटन वीजा की सुविधा देने जा रहा है। इसका मकसद वैश्विक स्तर पर योग को लोकप्रिय बनाना है।

दुनियाभर में योग को लोकप्रिय बनाने के मकसद से सरकार ने लघु अवधि के योग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पर्यटन वीजा के तहत अनुमति वाली गतिविधियों में शामिल किया है।

इसके अलावा सरकार ने लघु अवधि के योग कार्यक्रम में शामिल होने तथा भारतीय प्रणाली के तहत छोटी अवधि के चिकित्सा इलाज को ई-पर्यटन वीजा के तहत अनुमति वाली गतिविधियों में शामिल किया है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि गृह मंत्रालय ने लघु अवधि के योग कार्यक्रम को पर्यटन तथा ई-पर्यटन वीजा में शामिल करने का फैसला किया है।