Top 10 youngest billionaires in India 2025: भारत में लगातार पैसा बढ़ रहा है और अरबपतियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। हाल ही में आई Hurun Rich List 2025 में देश के सबसे अमीर लोगों के नामों की जानकारी मिली है। इस लिस्ट के मुताबिक, भारत में फिलहाल 350 से ज्यादा अरबपति हैं। और 13 साल पहले की तुलना में यह करीब 6 गुना ज्यादा है। पिछले दो सालों में हर हफ्ते औसतन एक नया अरबपति जुड़ता जा रहा है।

इस साल इस लिस्ट में अरबपति बनने वाले युवा स्पॉटलाइट में हैं। भारत के टॉप- 10 सबसे कम उम्र के अरबपति और भी युवा हो रहे हैं। पूरी सूची में औसत उम्र घटकर 69 वर्ष रह गई है जो पिछले साल से 3 साल कम है।

सरकारी कर्मचारियों को मिली गुड न्यूज, बदल गए ड्रेस भत्ते के नियम, जानें किसे मिलेगा फायदा

इस सूची में सबसे आगे हैं Zepto के संस्थापक- कैवल्य वोहरा (22) और आदित पालीचा (230 जो 2025 में भारत के सबसे युवा अरबपति बन गए हैं। इनकी कुल संपत्ति क्रमशः 4,480 करोड़ और 5,380 करोड़ रुपये आंकी गई है।

25–35 उम्र वाली कैटेगिरी में SG Finserve के 26 वर्षीय रोहन गुप्ता (1,140 करोड़) और BharatPe के 27 वर्षीय शशवत नक्रानी (1,340 करोड़ रुपये) इसके बाद आते हैं।

दिवाली 2025: सेंट्रल रेलवे का बड़ा ऐलान, चलेंगी 30 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें फुल लिस्ट, रूट, स्टॉपेज और टाइमिंग

30 की शुरुआती उम्र वाले अरबपतियों में, TAC Security के संस्थापक त्रिशनीत अरोड़ा पांचवें स्थान पर हैं जिनकी नेटवर्थ 1,820 करोड़ रुपये है। वहीं आदित्य कुमार हलवासिया (31 वर्ष) भी सूची में शामिल हुए हैं। उनकी कोलकाता-आधारित कंपनी Cupid की वैल्यूएशन 1,960 रुपये करोड़ है।

अन्य नामों में हैदराबाद की Raghava Constructions के हर्षा रेड्डी पोंगुलेटी (1,300 करोड़ रुपये) और सूरत की Rayzon Solar के हार्दिक कोठिया और परिवार (3,970 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

ग्लोबली बात करें तो Perplexity के अरविंद श्रीनिवास ने अपनी कंपनी को 21,190 करोड़ रुपये की आश्चर्यजनक वैल्यूएशन तक पहुंचाया है। इनके साथ ही PRISM (OYO) के रीतेश अग्रवाल की संपत्ति 14,400 करोड़ रुपये आंकी गई है।

रैंकनामउम्र2025 में नेट वर्थ (रुपये में )किस शहर में घरकंपनी
1कैवल्य वोहरा224,480 करोड़ रुपयेबेंगलुरुZepto
1आदित पालीचा235,380 करोड़ रुपयेमुंबईZepto
3रोहन गुप्ता एंड फैमिली261,140 करोड़ रुपयेनई दिल्ली</td>SG Finserve
4शाश्वत नाकरानी271,340 करोड़ रुपयेभावनगरBharatPe
5त्रिशनीत अरोरा301,820 करोड़ रुपयेचंडीगढ़Tac Security
6अरविंद श्रीनिवास3121,190 करोड़ रुपयेसैन फ्रांसिस्कोPerplexity
6आदित्य कुमार हलवासिया311,960 करोड़ रुपयेकोलकाताCupid
6हर्षा रेड्डी पोन्गुलेटी311,300HyderabadRaghava Constructions
6हार्दिक कोठिया एंड फैमिली313,970SuratRayzon Solar
6रीतेश अग्रवाल3114,400New DelhiPrism (OYO)