स्‍टॉक मार्केट में बाजार में चढ़ाव-उतार जारी है। इस बीच में कई ऐसे स्‍टॉक पैदा हुए हैं, जिन्‍होंने निवेशकों को खूब रिटर्न दिया है। इसी में से एक शेयर ऐसा भी है, जिसने सिर्फ 6 महीने के दौरान निवेशकों को 113 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। यह शेयर 6 महीने पहले 351 रुपए के स्‍तर पर था, लेकिन अब 748 रुपए के स्‍तर पर पहुंच चुका है।

यह शेयर ओरिएंट बेल (OBL) के हैं, जिसने मंगलवार को एनएसई पर 7.91% की लंबी उछाल लगाई है। इस शेयर का 52 सप्‍ताह का हाई स्‍तर 779 रुपए है तो वहीं 52 सप्‍ताह का लो लेवल 284.00 है। एनएसई स्‍तर पर इस शेयर में तेजी जारी है। मंगलवार को इस स्‍टॉक का प्राइज 748 रुपए पर पहुंच चुका है।

यह कंपनी सिरेमिक और विट्रिफाइड टाइल्स की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके शेयर दिग्गज निवेशक पोरिंजू वेलियाथ के पास भी हैं। शेयरहोल्डिंग पैटर्न डेटा के मुताबिक, पोरिंजू वेलियाथ के पास Q4FY22 के अंत में 145,000 इक्विटी शेयर थे। यानी OBL में उनकी 1.01 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

निवेशकों को किया मालामाल
ओरिएंट बेल के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो यह शेयर दो साल पहले 10 जुलाई 2020 को बीएसई पर 79.65 रुपए पर था। अब यह 750 रुपए पर आ गया है। इन दो सालों में इसने 841.62% की तेजी दर्ज की है। यानी अगर दो साल पहले किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख रुपए लगाए होते तो उसे आज 9.41 लाख रुपये का लाभ मिलता।

एक साल में 129.77% रिटर्न
पांच दिन पहले इसके शेयर की कीमत 626 रुपए के स्‍तर पर था और इसने अबतक 19.39% का रिटर्न हासिल किया है। इसी तरह 1 महीने पहले इस स्‍टॉक की कीमत 642 रुपए थे, लेकिन अब यह 748 रुपए तक पहुंच चुका है। इस अवधि के दौरान इसने 16.42% का रिटर्न दिया है। 6 महीने में यह 351 रुपए के स्‍तर से 748 रुपए के स्‍तर पर पहुंच चुका है। इस अवधि के दौरान इसने 112.95 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसी तरह वाईटीडी समय में यह 117.95% का रिटर्न दिया है और एक साल में 129.77% रिटर्न दिया है।