शेयर बाजार में अगर सोच-समझकर और अच्छे शेयरों में निवेश किया जाए तो निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो सकता है। 2022 के दौरान मैल्टीबैगर रिटर्न देने वाले बहुत से शेयर पैदा हुए हैं। इसमें अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज (Ambar Protein Industries) भी शामिल है। एक साल के दौरान इस स्टॉक ने तगड़ा रिटर्न दिया है। एफएमसीजी सेक्टर वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 183.31 करोड़ रुपए का है।
मंगलवार को कंपनी का यह स्टॉक 52 हफ्तों के हाई लेवल 318.80 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच चुका था, जिसने एक दिन में 4.99% की छलांग लगाई। कंपनी का स्टॉक एक साल पहले 6 सितंबर 2021 को 11.91 रुपए के स्तर पर था और 30 अगस्त 2022 को यह हाई लेवल 318.80 रुपए प्रति शेयर प्राइज पर पहुंच चुका है। इस अवधि के दौरान कंपनी ने निवेशकों को 2,576.74 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि किसी ने एक लाख रुपए इस अवधि में लगाया होता तो उसे आज 26.76 लाख रुपए मिल जाते।
अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज शेयर हिस्ट्री
4 जनवरी 2022 को इस स्टॉक का शेयर प्राइज 22.25 रुपए पर था, जो अब 318.80 रुपए प्रति शेयर पर है, यानी कि YTD समय में इसने 1,332.81 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान किसी निवेशक के एक लाख रुपए आज के समय में 14.32 लाख रुपए हो जाते। वहीं छह महीने पहले इस स्टॉक की कीमत 29.65 रुपए थी, जो छह महीने में 975.21 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। इस अवधि में एक लाख रुपए को इसने 10.74 लाख रुपए में बदल दिया।
पिछले पांच दिनों से लगा रहा अपर सर्किट
एक महीने में 126.50 से इसने 318.80 रुपए प्रति शेयर तक छलांग लगाई है। इस दौरान इसने निवेशकों को 152.02 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं यह स्टॉक पिछले पांच दिनों से लगातार अपर सर्किट लगा रहा है। 24 अगस्त को इस स्टॉक की कीमत 262.35 रुपए थी तो वहीं 25 को 275.45 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच चुकी है। 26 अगस्त को 289.20 प्रति शेयर पर और 29 को 303.65 के स्तर पर जा चुका है। मंगलवार को भी यह अपर सर्किट पर रहा और 5 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 318.80 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच चुका है।
