कोविड के बाद से शेयर मार्केट ने तेजी पकड़ी है। जिस कारण कई मल्टीबैगर स्टॉक ने तेजी से छलांग लगाई है। पिछले दो साल में अपने निचले स्तर में शेयर रहने के बाद शेयर मॉर्केट में तेजी से रिकवरी हुई है। इस अवधि के दौरान बहुत से कंपनियों के शेयर ने छलांग मारी है। इसके साथ ही निवेशकों को जबरदस्त लाभ भी हुआ है।
वित्त वर्ष 2022 में भारतीय सेकेंडरी मार्केट ने 190 से अधिक मल्टीबैगर स्टॉक दिए हैं जबकि इसके चौथे क्वाटर में लगभग 90 शेयरों ने अपने शेयरधारकों मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
डिनर सेट, लॉन्च बॉक्स, ग्लासवेयर और बोतल बनाने वाले Borosil Group की कंपनी Borosil Renewables Ltd ने सिर्फ दो साल में ही अपने कीमत से 18 गुना के अधिक का रिटर्न दिया है। कोविड काल के दौरान इसके शेयर की कीमत कभी 36 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर थी। जो दो साल में बढ़कर 650 रुपये के स्तर पर पहुंच गई।
कैसे चढ़ा इसके शेयर
पिछले एक महीने में इसने 16.50 फीसद का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले छह महीने में इसमें 330 के स्तर से 654.50 का स्तर पाया है। जबकि पूरे एक साल में 165 फीसद की उछाल देखने को मिली है। ऐसे ही इसने दो साल में 1725 फीसद का रिटर्न निवेशकों को दिया है।
50 हजार बने 8 लाख से अधिक की रकम
बोरोसिल ग्रुप के शेयर ने निवेशकों इस दौरान अधिक रिटर्न दिया है। यदि किसी ने इसमें 50 हजार रुपये का निवेश दो साल पहले किया होगा तो आज के समय उसे 862500 रुपये की रकम मिलती। वहीं अगर किसी ने सालभर पहले निवेश किया होगा तो उसे 82,500 रुपये मिल गए होंगे। बता दें कि बोरोसिल शेयरों की वर्तमान बाजार पूंजी 8500 करोड़ रुपये के करीब है और इसका बुक वैल्यू प्रति शेयर 47 से थोड़ा ऊपर है।