शेयर मार्केट में निवेश करना जितना फायदेमंद है, उतना ही रिस्की भी है। कोविड महामारी के बाद से शेयर बाजार में थोड़ी उछाल देखने को मिली है। जिसमें से कई मल्टीबैगर शेयर ने पिछले दो सालों में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे चुकी हैं। ऐसा ही रिटर्न बोरोसिल के शेयर ने भी निवेशकों को दिया है।
कंपनी के मल्टीबैगर शेयर लगभग दो सालों में 36 रुपये प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर 650 रुपये के स्तर पर पहुंची है। यानी कि इस अवधि में इसने करीब 1725 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।
कब- कब चढ़े शेयर के दाम
पिछले एक महीने की बात करें तो इस मल्टीबैगर स्टॉक ने लगभग 16.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। जबकि पिछले छह महीनों में 100 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। बोरोसिल के शेयर ने पिछले एक साल में 165 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दिया है। इसी तरह दो वर्षों में 1725 प्रतिशत के करीब रिटर्न निवेशकों को प्राप्त हुआ है।
एक लाख रुपया बदल गया 18.25 लाख रुपये में
कोविड के बाद से बोरोसिल के शेयर ने तेजी से छलांग लगाई है। यह निवेशकों को सिर्फ दो साल में ही एक लाख की रकम निवेश पर 18.25 लाख की धनराशि दे चुका है। वहीं अगर किसी ने इसमें एक महीने पहले 1 लाख का निवेश किया होता तो उसे 1.16 लाख रुपये मिलते। इसके साथ ही 6 महीने पहले निवेश किया जाता तो लगभग 2 लाख रुपये मिल सकते थे। इसी तरह 1 साल पहले निवेश पर 2.65 लाख की धनराशि मिलती।
बता दें कि बोरोसिल शेयरों की वर्तमान बाजार पूंजी 8500 करोड़ रुपये के करीब है और इसका बुक वैल्यू प्रति शेयर 47 से थोड़ा ऊपर है। इसके करीब एक साल का उच्च 747.90 रुपये प्रति शेयर है वहीं निचला स्तर 213.25 रुपये प्रति शेयर है।