शेयर बाजार में निवेश करना फायदा के साथ ही जोखिम भरा भी होता है। सिंधु ट्रेड लिंक्स के शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 7000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। लेकिन पिछले एक महीने से यह मल्टीबैगर स्टॉक गिरावट के दौर से गुजर रहा है। इस परिवहन और रसद कंपनी का स्टॉक पिछले एक महीने में लगभग 12 प्रतिशत की गिरावट के साथ लगभग 136 रुपये से गिरकर 119 रुपये हो गया है।
एक साल में 1985 फीसद की बढ़ोतरी
साल-दर-साल (YTD) समय में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 73 रुपये से 119 रुपये प्रति शेयर स्तर तक बढ़ गया है, जो 2022 में लगभग 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। पिछले छह महीनों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 37.40 रुपये से 119.25 रुपये तक हो गया है। इस दौरान 220 प्रतिशत के करीब छलाग लगाई। इसी तरह, पिछले एक साल में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 5.72 रुपये से 119.25 रुपये तक बढ़ गया, इस अवधि में लगभग 1985 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की।
एक लाख सालभर में बने 20 लाख
सिंधु ट्रेड लिंक्स शेयर में अगर किसी एक निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो इसके 1 लाख रुपये की रकम 12% गिरावट के साथ 88,000 रुपये हो जाती। वहीं अगर 6 महीने पहले इसमें पैसा निवेश किया जाता तो उसे आज के समय में 3.20 लाख रुपये मिलते। जबकि एक साल पहले निवेश करने पर आज के समय में उसे 20.85 लाख रुपये मिलते।
1 लाख की रकम बनी 71 लाख की धनराशि
इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस स्टॉक में 1.69 रुपये के स्तर पर एक स्टॉक खरीदकर 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो इस अवधि के दौरान उसे आज 71 लाख रुपये मिलते। वहीं अगर किसी ने पांच साल पहले 5000 रुपये की धनराशि निवेश की होती तो उसे आज के समय में 3 लाख 55 हजार रुपये मिलते।
बात दें कि इस मल्टीबैगर स्टॉक की वर्तमान बाजार पूंजी 6,130 करोड़ रुपये है और इसकी वर्तमान व्यापार मात्रा 1,07,242 है, जो इसके पिछले 20 दिनों के व्यापार की मात्रा 85,255 से बहुत अधिक है।