कोविड के बाद से शेयर बाजार में बिकावली की स्थिति पैदा हुई है, 2022 में कई स्टॉक के दाम तेजी से घटे हैं तो वहीं कुछ स्टॉक ने निवेशकों की अच्छी कमाई कराई है। YTD समय के दौरान कुछ शेयरों ने निवेशकों को उम्मीद से बेहतर रिटर्न दिए हैं। यहां एक ऐसे ही मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिसने इस साल के शुरुआत से अबतक अच्छा मुनाफा दिया है। निवेशक डॉली खन्ना ने भी इस मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश किया है।
यह स्टॉक चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर हैं, जिसे डॉली खन्ना ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है। चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अप्रैल से जून 2022 की अवधि के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, डॉली खन्ना के पास कंपनी के 48,69,474 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल पेड अप कैप का 3.27 प्रतिशत है।
इस लिस्ट में शामिल हुए डॉली खन्ना
डॉली खन्ना का नाम उन व्यक्तिगत शेयरधारकों की सूची में आया है, जिनके पास अप्रैल से जून 2022 तिमाही में कंपनी के 1 फीसदी या इससे अधिक शेयर हैं। जनवरी से मार्च 2022 तिमाही में उनका नाम इस लिस्ट से गायब था। वहीं मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इक्का-दुक्का निवेशकों के पास कंपनी की 1 प्रतिशत या उससे अधिक के शेयर हैं। एक्सचेंज नियमों के अनुसार, लिस्टेड कंपनियां ऐसे शेयरधारकों के नाम साझा करने के लिए बाध्य हैं, जिनके पास कंपनी के 1 प्रतिशत अधिक शेयर हैं।
चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन शेयर हिस्ट्री
डॉली खन्ना का यह नया पोर्टफोलियो स्टॉक 2022 में मल्टीबैगर शेयरों में से एक है। साल-दर-साल (YTD) समय में इसने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जिस अवधि में सेंसेक्स, निफ्टी, बीएसई स्मॉल-कैप और मिड-कैप सूचकांकों में निगेटिव परिणाम आए, उस दौरान इसने करीब 103 रुपए से बढ़कर 275 रुपए का स्तर हासिल किया है। इस अवधि में इसने लगभग 160 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
निवेशकों को कितना हुआ लाभ
इस स्टॉक में अगर किसी निवेशक ने एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसके 1 लाख रुपए आज के समय में 2.67 लाख रुपए बन जातें। वहीं 6 महीने पहले निवेश करने पर 2.6 लाख रुपए की रकम मिलती। हालाकि एक माह से इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिली है, करीब 30 फीसद की गिरावट हुई है। इसके साथ ही 7 जुलाई को भी इसके शेयर में 2 फीसदी के साथ गिरावट जारी है।
