आदिल शेट्टी, सीईओ, बैंक बाज़ार
त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। इस दौरान आकर्षक ऑफर भी मिल रहे हैं। लोगों के पास इस दौरान बड़ी शॉपिंग जैसे, सोना, संपत्ति और गाड़ी खरीदने का सही बहाना होता है। हर साल इस समय सोने की मांग बहुत बढ़ जाती है, खास तौर पर लोग गहने बहुत खरीदते हैं। पिछले दशक में इसके उतार चढ़ाव के बावजूद, यह अभी भी एक पसंदीदा निवेश विकल्प बना हुआ है। पिछले पांच साल में सोने की कीमत में होने वाले उतार-चढ़ाव को देखने पर पता चलता है कि सोने की कीमत दिसंबर 2012 में 31,523 रुपए प्रति 10 ग्राम से घटकर सितंबर 2017 में 27,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गई हैं।
सोने की कीमत सितंबर 2012 में 31,523 रुपए पर थीं, वहीं सितंबर 2013 में यह कीमत 27,500 रुपए पर आ गईं। वहीं सितंबर 2014 में यह कीमत 24,200 रुपए पर पहुंच गईं। इतना ही नहीं सितंबर 2015 में तो सोने की कीमत 24,000 रुपए तक आ गई थी। इसके बाद सितंबर 2016 में यह कीमत 28,300 रुपए पर पहुंच गई और सितंबर 2017 में यह कीमत 27,000 रुपए थी।
क्या आपको सोने में निवेश करना चाहिए?
गोल्ड में निवेश करने को लोग बहुत ठीक मानते हैं। शेयर मार्केट में पैसा लगाना उतना सेफ नहीं होता, लेकिन गोल्ड में इनवेस्ट करने को लोग सेफ मानते हैं। भारत सरकार अपने विदेशी मुद्रा भंडार के एक हिस्से के रूप में सोने का इस्तेमाल करती है, जिससे इसका महत्व और बढ़ जाता है, लेकिन पिछले कुछ सालों में सोने की कीमत में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। इसकी वजह से इसमें निवेश करना फायदेमंद साबित नहीं हो रहा है, लेकिन फिर भी यह प्रतिकूल आर्थिक परिस्थितियों में बचाव का बेहतरीन तरीका साबित होता है।
यदि आप गहने के रूप में सोना खरीदना चाहते हैं तो गहने बनाने के चार्ज को ध्यान में रखना न भूलें क्योंकि बेचते समय सिर्फ वजन के मुताबिक कीमत तय होती है। इसमें बनाई के चार्ज नहीं लगाए जाते। वहीं इस सोने का फायद इस बात पर निर्भर करता है कि कोई इसी क्वालिटी के सोने की ज्यादा कीमत दे। यदि आप बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव से बचने के साधन के रूप में सोना खरीदना चाहते हैं तो यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
सोने में निवेश करने के तरीके
लोग त्योहारों के सीजन में गहने या सोने के सिक्के लेना ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) में निवेश करना ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। आप दुकान पर जाकर गोल्ड खरीदे बिना ईटीएफ में निवेश कर सकते हैं। आप अपने डीमैट खाते के माध्यम से ईटीएफ में निवेश कर सकते हैं, और उससे मिलने वाला रिटर्न, सोने की कीमत पर निर्भर होता है। इसमें सोना चोरी होने या खोने का डर नहीं रहता होता है, क्योंकि सोना डिजिटल फॉर्म में खरीदा जाता है। गोल्ड में डिजिटल फॉर्म में निवेश करने पर आपको सोना बेचते समय होने वाली सोने की कटौती भी नहीं देनी होगी।