त्योहारी सीजन के दौरान हर कोई अपनी मनचाही खरीदारी करना चाहता है। लेकिन इस चक्कर में लोग अक्सर अपनी लिमिट से अधिक शॉपिंग कर लेते हैं उनका बजट गड़बड़ हो जाता है। इस स्थिति से बचन के लिए आप कुछ स्मार्ट तरीके अपना सकते हैं जिससे आपकी शॉपिंग पर आने वाला खर्च काफी हद तक कम हो सकता है।

ऑफलाइन खोजें, ऑनलाइन खरीदारी करें: खरीदारी पर बचत करने का सबसे बेहतर तरीका है कि आप किसी भी सामान को खरीदने के लिए उसे पहले ऑफलाइन देखें। पसंद आने पर उस सामान को आप ऑनलाइन शॉपिंग करें। इससे पैसे की बचत के अलावा सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपको उस सामान के बारे में स्पष्ट जानकारी पता चल जाती है। उन्हें आप आजमा भी सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए आप स्टोर में उपलब्ध सामान पर एमआरपी से 20-50% की छूट पा सकते हैं।

थर्ड पार्टी के माध्यम से करें खरीदारी: आप जिस ई-कॉमर्स साइट से खरीदारी करने का मन बना रहे हैं, उससे सीधे तौर पर खरीदारी ना करके आप चाहें तो थर्ड पार्टी से भी खरीदारी कर सकते हैं। जहां आपको त्योहारी सीजन में अतिरिक्त 5-30% छूट का कूपन भी मिल जाता है। बता दें कि CashKaro और GoPaisa जैसी वेबसाइटों ने ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ गठजोड़ किया है। ऐसे में और वे अपने प्लेटफॉर्म से आने वाले ट्रैफिक के लिए बाद में कमीशन लेते हैं। जिसमें एक हिस्सा ग्राहकों को भी दिया जाता है।

GoPaisa की सह-संस्थापक और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अंकिता जैन का कहना है कि हम अपने उपयोगकर्ताओं को 65% से अधिक कमीशन कैशबैक के रूप में देते हैं। कमीशन की राशि ब्रांड और उनके व्यक्तिगत ऑफ़र पर तय होती है। ब्रांडेड उत्पादों पर जो कैशबैक हम देते हैं उससे उत्पाद की कुल खरीद मूल्य को 40% तक कम किया जा सकता है।

क्रेडिट कार्ड के जरिए बड़ी बचत: खरीदारी पर पैसे बचाने का क्रेडिट कार्ड एक अच्छा जरिया है। इससे ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध नियमित ब्रांड पर मिलने वाले ऑफ़र के अलावा 5-15% की अतिरिक्त बचत हो सकती है। Mymoneymantra.com के संस्थापक और एमडी राज खोसला का कहना है कि एक्सिस बैंक, सिटी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से किए गए भुगतान पर आपको फ्लिपकार्ट पर 10% तत्काल छूट मिलेगी।

यहां तक कि त्योहार वाले सीजन के बाद भी ई-कॉमर्स कंपनियां क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर लगभग 5% की छूट देती ही हैं। राज खोसला ने कहा कि अधिकतम बचत के लिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप कार्ड से खरीदारी करने से पहले कुछ मिनट में यह पता लगा लें जिस ब्रांड का सामान आप खरीद रहे हैं उससे संबंधित ब्रांड स्टोर, ई-कॉमर्स वेबसाइट पर क्या ऑफ़र चल रहा है। यह तरीका आपको मुफ्त उपहार या बड़ी बचत दिला सकता है।