नोकिया इस दीवाली अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आयी है। कंपनी मात्र 99 रुपये में ग्राहकों को मोबाइल फोन उपलब्ध करवा रही है। इस ऑफर की शुरूआत 1 अक्टूबर से हो चुकी है। ग्राहक इस ऑफर का लाभ 10 नंवबर 2018 तक उठा सकते हैं। आॅफर के तहत नोकिया 1, नोकिया 2.1, नोकिया 3.1 प्लस, नोकिया 5.1, नोकिया 6.1 और नोकिया 8 सिरोक्को मॉडल उपलब्ध होंगे। नोकिया 3.1 प्लस 19 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। ये स्मार्टफोन्स ग्राहकों को nokia.com/phones, croma, विजय सेल्स और जियो डिजिटल लाइफ पर मिलेंगे।
इस ऑफर का डिटेल:- 99 रुपया प्रोसेसिंग फीस है। शेष राशि ग्राहकों को आसान किस्तों में देने होंगे। इस किस्त का निर्धारण ग्राहक अॉफर के तहत दिए गए विकल्पों के अनुसार कर सकते हैं। यह फोन जीरो कॉस्ट ईएमआई और जीरो डाउन पेमेंट ऑफर के तहत उपलब्ध हैं।
एचडीबीएफएस, कैपिटल फर्स्ट और बजाज फाइनेंस लिमिटेड के माध्यम 99 रुपया वाला ऑफर के तहत फोन लेने की सोच रहे ग्राहकों को कंपनी के साथ यह चेक करवाना होगा कि वे इस ऑफर का उपयोग कर सकते हैं या नहीं। इसके साथ ही नोकिया कुछ चुनिंदा स्मार्टफोनस पर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर 10 प्रतिशत कैशबैक दे रही है।
एचडीएफसी डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई, डेबिट कार्ड ईएमआई अौर क्रेडिट कार्ड रेग्यूलर ट्रांजेक्शन का उपयोग करने वाले ग्राहकों को नोकिया सिरोक्को पर 15 प्रतिशत तक का कैशबैक दिया जा रहा है। यह ऑफर 1 अक्टूबर 2018 से 10 नवंबर 2018 तक उपलब्ध रहेगा। कैशबैक ऑफर एक कार्ड पर एक ही बार मिलेगा। उन ग्राहकों को ही कैशबैक मिलेगा, जिनके स्लिप पर ‘कैशबैक’ प्रिंट होगा। ग्राहकों को यह स्लिप तब तक रखना है, जबतक कैशबैक उनके खाते में जमा न हो जाए। हालांकि, यह आॅफर कॉरपोरेट, बिजनेस और कॉमर्शियल क्रेडिट कार्ड होल्डर के लिए उपलब्ध नहीं है।