Adani Group: गुजरात से शुरू हुआ अडानी ग्रुप आज अपने कारोबार का भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से विस्तार कर रहा है। शायद ही आज कोई ऐसा सेक्टर होगा, जिसमें अडानी ग्रुप आज प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मौजूद न हो। वर्तमान में अडानी ग्रुप की कुल सात कंपनियां शेयर बाजार में सूचीबद्ध है, जिसमें अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस, अडानी पावर, अडानी पोर्ट और अडानी विल्मर का नाम शामिल हैं। अडानी ग्रुप की इन कंपनियों में से तीन कंपनियों ने पिछले एक साल के दौरान निवेशकों को निवेश को 200 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।
अडानी पावर
अडानी पावर, अडानी ग्रुप की पावर कंपनी है जो बिजली उत्पादन करने का कार्य करती है। कंपनी के पास देश में चार थर्मल और एक सोलर पावर प्लांट है। बीते एक साल में अडानी पावर के शेयर की कीमत 95.4 रुपए से बढ़कर 310 रुपए तक पहुंच गई है और इस दौरान शेयर ने निवेशकों को 225 फीसदी का रिटर्न दिया है।
अडानी टोटल गैस
अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रुप की एक गैस वितरण कंपनी है। यह कंपनी इंडस्ट्रियल, कमर्शियल, डोमेस्टिक और ट्रांसपोर्ट सेक्टर के लिए गैस उपलब्ध करवाती है। पिछले एक साल शेयर ने निवेशकों को 230 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस दौरान शेयर की कीमत 922 रुपए से बढ़कर 3,048 रुपए पर पहुंच गई है।
अडानी ग्रीन एनर्जी
अडानी ग्रीन एनर्जी सोलर पावर, विंड पावर, हाइड्रो पावर और सोलर पार्क बनाने जैसे क्षेत्रों में कार्यरत है। कंपनी के पर 20,434 मेगावाट का रिन्यूएबल का पोर्टफोलियो है। अडानी ग्रीन एनर्जी में पिछले एक साल में निवेशकों को 138 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस दौरान कंपनी के शेयर की 924 रुपए से बढ़कर 2,186 रुपए हो गई है।
अडानी ट्रांसमिशन
अडानी ट्रांसमिशन अडानी ग्रुप की एक लार्ज कैप कंपनी है। कंपनी ट्रांसमिशन लाइन्स की इंजिनियरिंग, कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट/ ऑपरेशन और मेंटेनेंस बिजनेस में हैं। अडानी ट्रांसमिशन ने पिछले एक साल में निवेशकों को 225 फीसदी का जबदस्त रिटर्न दिया है। इस दौरान शेयर का भाव 937 रुपए 3095 रुपए तक पहुंच गया है।