Share Market: भारतीय शेयर बाजार में लंबी गिरावट के बाद पिछले हफ्ते उछाल देखने को मिला है। इस तेजी के साथ ही विदेशी निवेशकों की भी घरेलू शेयर बाजार में वापसी हुई है, जिसके बाद बैंकिंग और आईटी सेक्टर में भी तेजी देखने को मिली रही है। पिछला हफ्ते में भारतीय शेयर बाजार में बढ़त फरवरी 2021 के बाद सबसे बड़ी बढ़त है। इस दौरान सेंसेक्स ने 3 फीसदी और निफ्टी में 4 फीसदी का रिटर्न दिया है।

भारतीय शेयर बाजार में पिछले करीब 10 महीनों से अंतरराष्ट्रीय उठापटक की वजह से जमकर बिकवाली कर रहे थे। एनएसडीएल के डाटा के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने इस दौरान 2.26 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली की है, जबकि 2022 में यह पहली बार है जब विदेशी निवेशक खरीदार बन गए हैं।

पिछले हफ्ते विदेशी निवेशकों की ओर से की गई शुद्ध खरीदारी की बात की जाए तो 18 जुलाई को 156 करोड़, 19 जुलाई को 976 करोड़, 20 जुलाई को 1780, 21 जुलाई को 1799 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की थी, हालांकि 22 जुलाई को विदेशी निवेशकों ने 675 करोड़ की शुद्ध बिकवाली की थी।

बाजार में तेजी के बारे में समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए चॉइस ब्रोकिंग के डायरेक्टर सुमित बगड़िया ने बताया कि पिछले हफ्ते बाजार ने नेगेटिव सेंटीमेंट को दरकिनार करते हुए तेजी दिखाई है। 2011 के बाद पहली बार ईसीबी की ब्याज दर 50 बेसिस पॉइंट्स या 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जिसे बाजार ने नजरअंदाज कर दिया।

उन्होंने आगे कहा कि पिछले हफ्ते सेंसेक्स 4.3 फीसदी या 2311 अंकों की बढ़ोतरी के बाद 56,072 के स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी में इस दौरान 670 अंक या फिर 4.18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि बैंक निफ्टी 5.93 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 36,738 के स्तर पर पहुंच गया है।

पिछले हफ्ते इंडसइंड बैंक अल्ट्राटेक सीमेंट एक्सिस बैंक ग्रासिम इंडस्ट्रीज और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज निफ्टी के सबसे अधिक बढ़ने वाले शेयरों में शामिल हैं। वहीं, डॉ रेड्डीज लैब, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, एनटीपीसी और सन फार्मा जैसे शेयर सबसे अधिक गिरने वाले शेयरों में शामिल हैं।