रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) पिछले दो महीनों में रेपो रेट को 90 बेसिस पॉइंट्स या 0.9 फीसदी बढ़ाकर 4.9 फीसदी कर दिया है। आरबीआई की ओर से ब्याज दर बढ़ाने के बाद कई निजी के साथ- साथ सरकारी बैंकों ने एफडी (FD) पर ब्याज दरों को बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसमें कई ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक, विदेशी बैंक और छोटे निजी बैंक शामिल हैं, जो अपने ग्राहकों को 7.4 फीसदी तक की ब्याज दर दे रहे हैं।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक: अगर आप इस बैंक में एफडी कराते हैं तो आपको अपनी जमा पर 7.4 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा। सभी स्मॉल फाइनेंस बैंक ये अपने ग्राहकों को सबसे अधिक ब्याज दर दे रहा है। इस बैंक में आप 1.5 लाख रुपए की एफडी पांच सालों के लिए जमा कराते हैं तो आपको मैच्योरिटी 2.16 लाख रुपए मिलेंगे।
ड्यूश बैंक: यह बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर 7 फीसदी तक ब्याज दर मुहैया करा रहा है। यह भारत में किसी भी विदेशी बैंक की ओर से दी जाने वाली सबसे अच्छी ब्याज दर है। अगर आप इसमें 1.5 रुपए निवेश करते हैं तो पांच साल में आपकी रकम बढ़कर 2.12 लाख रुपए हो जाएगी।
सुर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक: यह स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर 6.75 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है। अगर आप इस बैंक में 1.5 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो पांच साल में आपकी रकम बढ़कर 2.1 लाख रुपए हो जाएगी।
डीसीबी बैंक: यह बैंक एफडी पर 6.6 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है। अगर इस बैंक में आप 5 साल के लिए 1.5 रुपए की एफडी कराते हैं तो आपको मैच्योरिटी 2.08 लाख मिलेंगे।
वहीं, इंडसइंड बैंक और यस बैंक एफडी पर 6.5 फीसदी तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं। 1.5 लाख रुपए निवेश 5 साल के लिए करते हैं तो आपको मैच्योरिटी 2.08 लाख मिलेंगे। ये जानकारी बैंक बाजार (Bank Bazar) की ओर से 29 जून 2022 तक एकत्रित किए गए आकड़ों के आधार पर है।