टेस्ला के CEO एलन मस्क (Elon Musk) की वाली कंपनी SpaceX ने अपने कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इन लोगों ने एक खुला पत्र लिखते हुए इन कर्मचारियों ने मस्क के व्यवहार को लेकर उनकी आलोचना की थी। इस खबर के चर्चा में आने के बाद से अब इन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है।

SpaceX की अध्यक्ष ग्वेने शॉटवेल के एक ई-मेल का हवाला देते हुए कहा गया है कि कंपनी ने उन कर्मचारियों की सेवाएं खत्म कर दी हैं, जिन्होंने पत्र पर हस्ताक्षर किए और इसे फैलाया है। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, पत्र लिखने वालों ने एलन मस्क के कार्यों की निंदा की थी। उनका कहना था कि मस्क ने हाल के हफ्तों में कर्मचारियों का ध्यान भटकाने और उन्हें शर्मिंदा करने वाले कई कदम उठाए हैं।

वहीं न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने एक रिपोर्ट में तीन कर्मचारियों से जानकारी लेते हुए एलन मस्‍क के कार्य व्‍यवहार को लेकर खबर प्रकाशित की थी, जिसमें कर्मचारियों के नाम सामने नहीं आए थे। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि स्पेसएक्स के कितने कर्मचारियों की नौकरियां गई हैं, लेकिन शॉटवेल के ई-मेल के मुताबिक इन कर्मचारियों पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई की गई है। गुरुवार को इन कर्मचारियों की सेवाएं समाप्‍त कर दी गईं।

दस्‍तावेज पर हस्‍ताक्षर का बनाया गया दबाव
शॉटवेल ने ई-मेल में लिखा कि पत्र की वजह से कई कर्मचारी असहज और डरे व आक्रोशित महसूस कर रहे थे, क्योंकि उन पर ऐसे दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव डाला जा रहा था। उन्‍होंने कहा कि इसके अलावा भी कई महत्‍वपूर्ण काम हैं, इसलिए इस तरह के कामों की आवश्‍यकता नहीं थी।

कंपनी की साख हुई प्रभावित
गौरतलब है कि हाल के दिनों में मस्क माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई अन्य के बारे में ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। मस्क की आलोचना करने वाले स्पेसएक्स के कर्मचारियों ने अपने खुले पत्र में कहा है कि इन ट्वीट की वजह से कंपनी की साख भी प्रभावित हुई है।