इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के तौर पर चुना गया है। बता दें कि पत्रिका ने एलन मस्क को दूरदर्शी, प्रेरणास्रोत, प्रतिभाशाली और शानदार उद्योगपति करार दिया है। वहीं टाइम्स मैगजीन की तरफ से इसको लेकर जारी किये गए बयान में कहा गया है कि एलन मस्क समाज में बदलाव का सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरे हैं।
टाइम मैगजीन ने एलन मस्क को लेकर कहा है कि “दुनिया के सबसे अमीर इंसान मस्क के पास अपना घर नहीं है। हाल ही में उन्होंने अपना घर बेच दिया है। मस्क की पहुंच अंतरिक्ष तक है। टाइम ने लिखा है कि मस्क सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में भेजते हैं। वो बिना ईंधन के इस्तेमाल वाली सेल्फ मेड कार चलाते हैं। उन्हें ड्राइवर की भी कभी कभार ही जरूरत पड़ती है।
दुनिया के सबसे अमीर आदमी: अपने अलग विजन के चलते एलन मस्क आज दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। गौरतलब है कि अंतरिक्ष अभियान आयोजित करने वाली कंपनी ‘स्पेस-एक्स’ के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क हाल ही में अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं।
इस छलांग में उनकी कंपनी टेस्ला का सबसे बड़ा हाथ है जिसके चलते उनकी कुल संपत्ति लगभग 300 अरब डॉलर को छू गई है।
बता दें कि मस्क के पास टेस्ला की लगभग 17 प्रतिशत हिस्सेदारी है। साल 2002 में टाइम पत्रिका ने स्पेस-एक्स की स्थापना से लेकर दुनिया की सबसे कीमती कार निर्माता कंपनी टेस्ला के अलावा वैकल्पिक ऊर्जा कंपनी ‘सोलरसिटी’ को खड़ा करने में मस्क के प्रयासों का हवाला दिया है। गौरतलब है कि मस्क ब्रेन-चिप स्टार्टअप न्यूरालिंक और इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म द बोरिंग कंपनी को भी लीड करते हैं।