टाटा स्टील ने समूह कंपनी टाटा मोटर्स में अपनी 1.33 प्रतिशत हिस्सेदारी आज संस्थागत निवेशकों को 1,250.69 करोड़ रुपए में बेची।
कंपनी ने कहा कि वह हिस्सेदारी पुनर्गठन प्रक्रिया के अंग के तौर पर टाटा मोटर्स की इतनी ही हिस्सेदारी अपनी प्रवर्तक कंपनी टाटा सन्स को बेचेगी जिसकी कीमत 1,250 करोड़ रुपए से अधिक नहीं होगी।
टाटा स्टील ने बंबई शेयर बाजार को बताया ‘कंपनी 18 सितंबर को हिस्सेदारी पुनर्गठन की प्रक्रिया के तहत 18 सितंबर 2015 को टाटा मोटर्स के 3,85,20,801 शेयर संस्थागत निवेशकों को 1,250.69 करोड़ रच्च्पए में बेचे।’
इससे पहले कंपनी ने कहा था कि वह टाटा मोटर्स के दो रच्च्पए अंकित मूल्य वाले शेयर संस्थागत निवेशकों को 1,250 करोड़ रच्च्पए में बेचेगी।
टाटा स्टील ने कहा कि कंपनी ने टाटा मोटर्स की अपनी इतनी ही हिस्सेदारी टाटा सन्स को बचेने का प्रस्ताव किया है जिसका मूल्य 1,250 करोड़ रुपए से अधिक नहीं होगा।
बंबई शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार टाटा स्टील के पास 30 जून 2015 की स्थिति के अनुसार टाटा मोटार्स की 5.54 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। टाटा स्टील ने पिछले महीने समूह की एक अन्य कंपनी टाइटन में अपनी 2.18 प्रतिशत हिस्सेदारी टाटा सन्स को 637 करोड़ रुपए में बेची।