स्‍पेन से आई टेल्‍गो कंपनी के कोचों का बुधवार को मथुरा से पलवल के बीच ट्रायल हुआ। इस दौरान ट्रेन ने अधिकतम 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को छुआ। ऐसा पहली बार हुआ जब 9 कोचों की इस ट्रेन को किसी इंडियन रेलवेज के इंजन ने इस रफ्तार से खींचा हो। बता दें कि भारतीय रेलवे के रिसर्च डिजाइंस एंड स्‍टैंडर्ड्स ऑर्गनाइजेशन (RDSO) टेल्‍गो कोचों का तीन फेज का ट्रायल कर रहा है।

Read Also: भारतीय इंजन से दौड़ी प्लेन जैसी सीटों वाली टेल्गो ट्रेन, दिल्ली-मुंबई के सफर में कम कर देगी 5 घंटे

रेलवे बोर्ड इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर के इग्‍जेक्‍यूटिव डायरेक्‍टर विजय कुमार ने बताया कि ट्रायल के वक्‍त ये कोच खाली थे। अब जब 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कोचों का ट्रायल होगा तो उसमें पर्याप्‍त लोग मौजूद होंगे। ये ट्रायल 25 जुलाई तक जारी रहेंगे। बता दें कि टेल्‍गो के हाई स्‍पीड ट्रेन का ट्रायल 9 जुलाई को शुरू हुआ था। इंडियन रेलवेज में इनके इस्‍तेमाल को लेकर अंतिम फैसला करने से पहले इन्‍हें कई तरह के टेस्‍ट से गुजरना होगा। हालांकि, जानकार बुधवार को हुए इस ट्रायल को भारत में सेमी हाई स्‍पीड और हाई स्‍पीड ट्रेन चलाने के सपने की दिशा में उठाया गया एक और कदम मान रहे हैं।