Swiss Bank Indian money: एक बार फिर स्विस बैंकों में भारतीयों के जमा धन को लेकर चर्चा है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, स्विस बैंकों में भारतीय लोग और कंपनियों द्वारा जमा धन 2023 की तुलना में 2024 में तीन गुना बढ़ा और बढ़कर 3.54 अरब स्विक फ्रैंक (लगभग 37,600 करोड़ रुपये) पहुंच गया है। Swiss National Bank ने 19 जून को यह खुलासा किया है। बता दें कि 2021 के बाद स्विक बैंकों में जमा भारतीयों के धन में यह सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी है।

बता दें कि 2023 में स्विस बैंकों में जमा रकम चार सालों के निम्नतम स्तर पर थी और यह 1.04 अरब स्विस फ्रैंक थी। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, स्विस बैंकों में बैंकिंग चैनल्स और अन्य वित्तीय संस्थानों द्वारा जमा किए गए पैसे के चलते यह बढ़ोत्तरी हुई है ना कि इंडिविजुअल कस्टमर अकाउंट्स के चलते। भारतीय ग्राहकों से सीधे जमा में मामूली वृद्धि हुई – 11% बढ़कर 346 मिलियन स्विस फ़्रैंक (लगभग ₹3,675 करोड़)। ये जमा कुल भारतीय-लिंक्ड फंड का सिर्फ दसवां हिस्सा बनाते हैं।

‘सोना, चांदी और बिटकॉइन बचाएं…’ रिच डैड पुअर डैड के लेखक की चेतावनी- यूट्यूब पर झूठे लोगों से बचकर रहें, आएगा वित्तीय इतिहास का सबसे बड़ा बदलाव

SNB के अनुसार, कुल CHF 3,545.54 मिलियन भारतीय ग्राहकों के प्रति स्विस बैंकों की सभी देनदारियों को दिखाता है। इसमें अन्य बैंकों के माध्यम से रखे गए CHF 3.02 बिलियन, ग्राहक खातों में CHF 346 मिलियन, प्रत्ययी या ट्रस्टों के माध्यम से CHF 41 मिलियन और बॉन्ड और प्रतिभूतियों जैसे अन्य उपकरणों में CHF 135 मिलियन शामिल हैं।

कमाल की है ये सरकारी योजना! महिलाओं को बिना ब्याज मिलेगा 5 लाख तक का लोन, जानें कैसे उठाएं लाभ

स्विस बैंकों में जमा पैसा किसका है? और कहां से आया?

स्विस बैंकों में जमा पैसा भारतीय व्यक्तियों और कंपनियों का है। बैंकों और वित्तीय संस्थानों के जरिए मिले फंड्स की वजह से रकम में इजाफा हुआ है।

बात करें इंडिविजुल ग्राहकों के अकाउंट में जमा रकम की तो इसमें सिर्फ 11 प्रतिशत (346 मिलियन स्विस फ्रैंक यानी 3,675 करोड़ रुपये करीब) का इजाफा हुआ है। यह कुल जमा रकम का सिर्फ 10वां हिस्सा ही है। सबसे ज्यादा पैसा बैंकों, वित्तीय संस्थानों, बॉन्ड्स और सिक्यॉरिटीज जैसे चैनल्स से आया है।

स्विस बैंकों में भारतीयों का पैसा कितना बढ़ा?

जैसा कि हमने बताया, 2024 में स्विस बैंकों में भारतीयों द्वारा जमा कुल रकम 3.5 अरब स्विस फ्रैंक यानी करीब 37,600 करोड़ रुपये है। और खास बात है कि 2023 की तुलना में यह 3 गुना ज्यादा है। 2023 में भारतीयों द्वारा जमा रकम कुल 1.04 अरब स्विस फ्रैंक (करीब 11,000 करोड़ रुपये) थी।

क्या स्विस बैंक में जमा सारा पैसा काला धन है?

आपको बता दें कि स्विस अधिकारियों के अलावा, भारतीय सरकार ने भी यह साफ कर दिया है कि स्विस बैंकों में जमा सारे पैसे को काला धन नहीं माना जा सकता। शेयर किए गए आंकड़े स्विस नेशनल बैंक (SNB) के आधिकारिक रिकॉर्ड से हैं जो बैंकों की देनदारी (Liabilities) को बताते हैं।

बता दें कि इसमें वो पैसा शामिल नहीं जो NRI, भारतीय या अन्य लोग तीसरे देशों की कंपनियों के नाम पर डिपॉजिट करते हैं। स्विस अधिकारियों का कहना है कि वो भारत के साथ धोखाधड़ी और टैक्स चोरी के खिलाफ जंग में मदद करते हैं।

दोनों देशों के बीच समझौता

स्विट्ज़रलैंड 2018 से सूचना समझौते के ऑटोमैटिक एक्सचेंज के तहत भारतीय निवासियों का वार्षिक वित्तीय डेटा साझा कर रहा है। भारतीय अधिकारियों को पहला डेटा ट्रांसफर सितंबर 2019 में हुआ था। तब से, नियमित जानकारी साझा की जा रही है जिसमें वित्तीय अनियमितताओं के संदिग्ध लिंक वाले खाते भी शामिल हैं। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अवैध फंड या टैक्स चोेरी तो नहीं होे रही।

स्विस बैंकों में धन के मामले में भारत वैश्विक स्तर पर 48वें स्थान पर पहुंच गया है, जो पिछले साल 67वें स्थान पर था। हालांकि, यह अभी भी 2022 के अंत में मौजूद 46वीं रैंक से नीचे है।