Swiggy IPO: आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है और आज यानी 6 नवंबर से फूल डिलीवरी ऐप Swiggy का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कंपनी नए शेयरों की बिक्री और ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कुल 11,327.43 करोड़ रुपये जुटाएगी। बता दें कि स्विगी का आईपीओ 8 नवंबर को बंद होगा। आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 371 रुपये से 390 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के बीच रखा है। 11 नवंहर को स्विगी आईपीओ का एलॉटमेंट होने की उम्मीद है।

बता दें कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 7,50,000 शेयर्स रिजर्व रखे हैं और इश्यू प्राइस की तुलन में 25 रुपये का डिस्काउंट भी ऑफर किया है। Kotak Mahindra Capital Company, Citigroup Global Markets India, Jefferies India, Avendus Capital, J.P. Morgan India, BoFA Securities India और ICICI Securities आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।

New Pension Rules: सरकारी कर्मचारी ध्यान दें! आ गया है पेंशन से जुड़ा नया नियम, बेटियों को लेकर अहम फैसला

Swiggy IPO GMP: ग्रे मार्केट में क्या है हाल

स्विगी के शेयर्स फिलहाल ग्रे मार्केट में 3 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इससे आईपीओ की खराब लिस्टिंग के संकेत मिलते हैं। हालांकि, हो सकता है कि आने वाले दो दिन में ग्रे मार्के प्रीमियम में कुछ सुधार हो। ग्रे मार्केट एक अनाधिकारिक मार्केट है जहां लिस्टिंग से पहले शेयरों को गैरकानूनी तौर पर ट्रेड किया जाता है।

स्विगी आईपीओ का एलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट: Swiggy IPO Allotment and Listing Date

स्विगी के शेयर्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर बुधवार (13 नवंबर) को लिस्ट होंगे। वहीं शेयरों का एलॉटमेंट, लिस्टिंग से एक या दो दिन पहले 11 या 12 नवंबर को होने की उम्मीद है।

Chhath Puja: महज 45 पैसे में 10 लाख का इंश्योरेंस, यात्री ऐसे उठाएं रेलवे की इस ‘सीक्रेट’ सुविधा का लाभ

स्विगी आईपीओ का प्राइस बैंड और लॉट साइज़: Swiggy IPO Price Band and Lot Size

जैसा कि हमने बताया कि स्विगी ने आईपीओ के लिए 371 से 390 रुपये प्रति शेयर का प्राइस तय किया है। एक लॉट में अधिकतम 38 शेयर रहेंगे। रिटेल इन्वेस्टर कम से कम एक लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Swiggy IPO: कंपनी की वित्तीय हालत

स्विगी लिमिटेड ने 31 मार्च 2023 से 31 मार्च 2024 वित्तीय वर्ष के बीच रेवेन्यू में 34 फीसदी और profit after tax (PAT) में 44 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की।

Swiggy IPO: क्या है कंपनी का रेवेन्यू सोर्स

कंपनी के रेवेन्यू में सबसे बड़ा हिस्सा रेस्तरां और मर्चेंट पार्टनर से मिलने वाला कमीशन, विज्ञापन से होने वाली कमाई, ग्राहकों और डिलीवरी पार्टनर्स से आने वाली फीस व Swiggy One सब्सक्रिप्शन से आने वाला पैसा है। फूड डिलीवरी बिजनेस बड़े स्तर पर फैल चुका है और देशभर के 681 शहरों में स्विगी से यूजर्स खाना ऑर्डर कर सकते हैं।