मैगी मामले में नेस्ले इंडिया कंपनी एक बार फिर से विवादों में घिर चुकी है। लिहाजा एब नेस्ले सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंची है, जिसके चलते कोर्ट ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मैगी के सैंपल फिर जांच कराने के मामले में फिर से जांच कराने का आदेश दिया था, जिसके खिलाफ नेस्ले ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। नेस्ले इंडिया ने नेशनल कंज्यूमर डिस्प्यूट रीड्रेसल कमीशन के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की थी।
गौरतलब है कि कथित रूप से अनुचित व्यापार व्यवहार के लिए सरकार ने कंपनी के खिलाफ 640 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया है, जिसकी सुनवाई कंज्यूमर कोर्ट कर रहा है। लिहाजा इसी संबंध में मैगी नूडल्स के 16 और नमूनों के परीक्षण का आदेश दिया, जिसे कंपनी ने शीर्ष अदालत में चुनौती दी है।
खबरों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट बुधवार को मैगी नूडल्स की निर्माता कंपनी पर सुनवाई करेगी।
दरअसल, फूड रेगुलेटरी FSSAI की ओर से एक याचिका दायर की गई थी। इस पर कोर्ट ने शनिवार को महाराष्ट्र सरकार और नेस्ले से राय मांगी थी। यह याचिका बॉम्बे हाइकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर की गई थी।
इस फैसले के तहत मैगी की 9 वैराइटीज पर से बैन हटा लिया गया था। साथ ही कंपनी से पुनः जांच कराने को भी कहा गया। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने याचिका पर सुनवाई के लिए 13 जनवरी की तारीख तय की है। इस दौरान कोर्ट FSSAI की ओर से दाखिल की गई याचिका पर भी सुनवाई करेगा।

