Sukanya Samriddhi Yojna Details: निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही सुकन्या समृद्धि योजना के कई फायदे हैं। एक तरफ इस पर टैक्स में छूट है तो दूसरी तरफ रिटर्न के तौर पर मिलने वाले ब्याज की दर भी ऊंची है। इस स्कीम में किए गए निवेश पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80 सी के तहत छूट मिलती है और मिलने वाला ब्याज भी टैक्स फ्री होता है। इस स्कीम के तहत हर महीने कम से कम 1,000 रुपये और साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं।
इसके अलावा यदि किसी अकाउंट होल्डर को जरूरत होती है तो वह बेटी की उम्र 18 साल होने या फिर उसके 10वीं पहुंचने पर कुछ हिस्सा निकाल सकता है। 18 साल की उम्र होने पर पूरी रकम भी निकाली जा सकती है। हालांकि यह स्कीम बेटी के 21 साल के होने पर मेच्योर होती है। इस स्कीम पर फिलहाल सालाना 8.40 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है, जिसकी हर तिमाही में समीक्षा होती है।
इस स्कीम के तहत परिजन अपनी दो बेटियों के नाम पर अधिकतम दो खाते खोल सकते हैं। इसके अलावा यदि आपने किसी बच्ची को गोद लिया है तो फिर 10 साल की आयु पूरी होने से पहले आप उसके नाम पर इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। आइए जानते हैं, कैसे आप इस स्कीम के तहत खुलवा सकते हैं खाता और क्या हैं नियम…
कैसे खुलेगा सुकन्या समृद्धि अकाउंट: सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोलने के लिए खोलने के लिए आपको डाक घर या फिर बैंक में जाकर फॉर्म भरना होगा। इसमें बेटी का नाम, जन्म तिथि, एड्रेस और अन्य जरूरी जानकारियां देनी होंगी। इसके अलावा गार्जियन की केवाईसी जरूरी है।
कौन से दस्तावेज होंगे जरूरी: सुकन्या समृद्धि स्कीम के तहत अकाउंट खुलवाने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत भी होगी, जिनके वेरिफिकेशन के बाद ही अकाउंट खुलेगा। ये दस्तावेज हैं- गार्जियन का एड्रेस प्रूफ जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, यूटिलिटी बिल्स, पासपोर्ट और राशन कार्ड। इसके अलावा पैन, पासपोर्ट, आधार जैसे आईडी प्रूफ लगेंगे। बच्ची का बर्थ सर्टिफिकेट जरूरी होगा।
कितना योगदान जरूरी: अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए यह जरूरी है कि साल में कम से कम 250 रुपये जमा किए जाएंगे। स्कीम के तहत आप साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं।
18 साल पूरे होने पर निकाल सकते हैं 50 पर्सेंट रकम: सुकन्या समृद्धि अकाउंट की मेच्योरिटी बेटी की उम्र 21 साल पूरी होने पर होती है। हालांकि जरूरत पड़ने पर बेटी के 18 साल पूरे होने पर 50 फीसदी रकम निकाली जा सकती है।