Stocks to Watch Today: आज यानी गुरुवार (21 अगस्त 2025) को शेयर बाजार में निवेशकों की कई प्रमुख स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर रहेगी। इनमें गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties), एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) अल्ट्राटेक सीमेंट्स (UltraTech Cement) जैसी कंपनियां शामिल हैं। इनसे जुड़े कुछ अपडेट आए है।

बुधवार को शेयर मार्केट के दोनों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी50 (Nifty50) और सेंसेक्स (Sensex) तेजी के बंद हुए। निफ्टी 69.90 अंक की तेजी के साथ 25,050.55 अंक के आस-पास बंद हुआ। वही, सेंसेक्स 213.45 अंक की तेजी के साथ 81,857.84 अंक के आस-पास बंद हुआ।

मिडकैप फंड्स का कमाल! सिर्फ 3 साल में 1 लाख को बना दिया 2 लाख, इन फंड्स ने दिया बेहतर रिटर्न

एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries)

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, सब्सिडियरी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है। 20 अगस्त को राइट्स इश्यू के जरिए यह निवेश किया गया, जिसमें 2.5 करोड़ इक्विटी शेयर (10 रुपये प्रति शेयर और 30 रुपये प्रति शेयर प्रीमियम) खरीदे गए। इस निवेश के बाद सब्सिडियरी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड में कंपनी का कुल निवेश 3,802.23 करोड़ रुपये हो गया है। एक्साइड की सहायक कंपनी में 100 फीसदी हिस्सेदारी बरकरार है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties)

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गोदरेज स्काईलाइन डेवलपर्स में 7 फीसदी हिस्सेदारी 9.25 लाख रुपये में मौजूदा शेयरहोल्डर्स से खरीदी है।

ऑनलाइन गेमिंग बिल या ‘मौत की घंटी’! 2 लाख नौकरियों पर संकट, हजारों कंपनियों के बंद होने का खतरा

अल्ट्राटेक सीमेंट्स (UltraTech Cement)

अल्ट्राटेक सीमेंट्स के बोर्ड ने इंडिया सीमेंट्स (India Cements) के 2.01 करोड़ इक्विटी शेयर बेचने की मंजूरी दी है। यह कुल इक्विटी का लगभग 6.49 फीसदी होगा। इसके बाद इंडिया सीमेंट्स में अल्ट्राटेक सीमेंट्स का हिस्सा 81.49 फीसदी से घटकर 75 फीसदी पर आ जाएगा।

एजीआई ग्रीनपैक (AGI Greenpac)

एजीआई ग्रीनपैक ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे तेलंगाना सरकार की साउदर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से 40.61 करोड़ रुपये की मांग नोटिस मिली है। आंध्र प्रदेश गैस पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड यह नोटिस से साल 2002 से साल 2022 के बीच कॉन्ट्रैक्ट में तय से अधिक बिजली लेने के लिए है।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]