Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में कल (6 जनवरी 2025) को हुई भारी गिरावट के बाद आज सुबह (7 जनवरी) को पॉजिटिव शुरुआत हुई। आज दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी हरे रंगके निशान पर खुले। सुबह सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 422.62 अंक की बढ़त के साथ 78,387.61 अंक पर, निफ्टी 160.2 अंक चढ़कर 23,776.25 पर पहुंचा। ज़ोमैटो के शेयर (Zomato Share Price) में कारोबार खुलते ही 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

बता दें कि कल यानी 6 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में बड़ा उलटफेर देखने को मिला था। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शुरुआत तो हरे रंग के साथ हुई लेकिन बाजार बंद होते-होते Bloodbath हो गया। कारोबार बंद होने के समय Sensex में 1258.12 (1.58 प्रतिशत) जबकि NSE Nifty में 388.70 (1.61 प्रतिशत) की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी 388 पॉइन्ट टूटकर 23,616.05 पर जबकि सेंसेक्स 1258 अंक टूटकर 77,964.99 पर रह गया। इन 5 कारणों के चलते शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट

Sensex पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टाइटन, अदाणी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहे। केवल जोमैटो का शेयर नुकसान में रहा।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की फायदे में रहा, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.19 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,575.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।