Stock Market Holiday: 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर देशभर में सरकारी छुट्टी है। भारतीय स्टॉक एक्सचेंज के दोनों प्रमुख सूचकांक BSE और NSE भी बुधवार (25 दिसंबर 2024) को बंद रहेंगे। बता दें कि 2024 में शेयर बाजार की यह आखिरी सरकारी छुट्टी होगी। बता दें कि दुनियाभर के अधिकतर बाजार- यूके, यूएस और यूरोप में कल छुट्टी रहेगी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बीएसई में कल यानी 25 दिसंबर को किसी तरह की ट्रेडिंग या स्टॉक, डेरिवेटिव्स और सिक्यॉरिटीज लेंडिग एंड बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट में सेटलमेंट नहीं होगा। इसके अलावा, कल करेंसी और कमोडिटी मार्केट में भी छुट्टी रहेगी।

बजट 2025 कब है? जानें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण किस समय पेश करेंगी मोदी सरकार 3.0 का दूसरा बजट

आज (24 दिसंबर) को बाद गुरुवार (26 दिसंबर) को दोबारा ट्रेडिंग की शुरुआत होगी। बता दें कि भारतीय मार्केट में इसके बाद 26 फरवरी (2025) को महाशिवरात्रि के मौके पर अवकाश रहेगा।

हम आपको बता रहे हैं कि सालभर में स्टॉक एक्सचेंज को किस-किस दिन बंद रखा जाएगा। देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट:

-26 फरवरी 2025 (बुधवार): महाशिवरात्रि
-14 मार्च 2025 (शुक्रवार): होली
-31 मार्च, 2025 (सोमवार): ईद-उल-फितर (रमज़ान ईद)
-10 अप्रैल, 2025 (गुरुवार): श्री महावीर जयंती के अवसर पर
-14 अप्रैल, 2025 (सोमवार): डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती
-18 अप्रैल 2025 (शुक्रवार): गुड फ्राइडे
-1 मई, 2025 (गुरुवार): महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर
-15 अगस्त 2025 (शुक्रवार): स्वतंत्रता दिवस
-27 अगस्त 2025 (बुधवार): गणेश चतुर्थी
-2 अक्टूबर, 2025 (गुरुवार): महात्मा गांधी जयंती/दशहरा के कारण
-21 अक्टूबर, 2025 (मंगलवार): दिवाली- लक्ष्मी पूजन के अवसर पर
-22 अक्टूबर 2025 (बुधवार): दिवाली बलिप्रतिपदा है
-5 नवंबर, 2025 (बुधवार): प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव के अवसर पर
-25 दिसंबर 2025 (गुरुवार): क्रिसमस

World’s Richest 2024: अडानी-अंबानी को लगा बड़ा झटका, घट गई दौलत, एलीट सेंटी बिलेनियर्स क्लब से बाहर

गौर करने वाली बात है कि 2025 में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन रविवार है। इसके अलावा श्री राम नवमी 6 अप्रैल (रविवार) को है।
वहीं बकरीद की छुट्टी के दिन 7 जून (शनिवार) है जबकि मुहर्रम भी 6 जुलाई (रविवार) के दिन है।

स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग का समय क्या है?

भारतीय स्टॉक मार्केट में सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजकर 15 मिनट से दोपहर 3 बजकर 30 मिनट के बीच ट्रेडिंग होती है। इसके अलावा सुबह 9 से 9.15 बजे के बीच एक प्री-ओपन सेशन भी रेगुलर ट्रेडिंग डेज में रहता है। वहीं शनिवार और रविवार को मार्केट आमतौर पर बंद रहता है।