Stock Market Holiday, November 15: आज भारतीय शेयर बाजार में छुट्टी का दिन है। जी हां, गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanthi) के मौके पर आज (15 नवंबर 2024) दोनों स्टॉक एक्सचेंज- National Stock Exchange (NSE) और BSE में छुट्टी रहेगी।

इस दौरान सभी ट्रेडिंग एक्टिविटीज यानी इक्विटीज, इक्विटी डेरिवेटिव्स और सिक्यॉरिटीज का लेनदेन बंद रहेगा।

गौर करने वाली बात है कि सोमवार यानी 18 नवंबर से स्टॉक एक्सचेंज में एक बार फिर नियमित कारोबार शुरू हो जाएगा।

Reliance-Disney Hotstar Merger: रिलायंस और डिज्नी का विलय पूरा, 70 हजार करोड़ का ज्वॉइंट वेंचर, नीता अंबानी बनीं चेयरपर्सन

आपको बता दें कि 20 नवंबर (बुधवार) को भी स्चॉक एक्सचेंज में छुट्टी रहेगी और इसकी वजह महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान हैं।

इन छुट्टियों के अलावा, स्टॉक एक्सचेंज में इस साल क्रिसमस के मौके पर भी छुट्टी रहेगी। 25 दिसंबर के दिन भी कारोबार नहीं होगा और NSE व BSE में ट्रेडिंग बंद रहेगी।

खुशखबरी! इन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 40 दिन का बोनस, जानें स्कीम, बोनस और कैलकुलेशन

इससे पहले दोनों एक्सचेंज में लक्ष्मी पूजन के मौके पर 1 नवंबर को अवकाश दिया गया था। हालांकि, इस दिन शाम को 1 घंटे 6 से 7 बजे के बीच मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए विशेष कारोबारी सत्र का आयोजन हुआ था।

क्या है मार्केट का हाल

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को भी लगातार चौथे दिन लाल रंग पर बंद हुआ। निफ्टी 50, 0.11 प्रतिशत गिरकर 23,532.70 पर जबकि Sensex 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,580 पर बंद हुआ।

हालांकि, बैंक निफ्टी और निफ्टी मिडकैप 100 बंद होने के वक्त हरे रंग के निशान पर आ गए। Bank Nifty 91 पॉइन्ट चढ़कर 50,179.55 और Nifty Midcap 100 242 पॉइन्ट चढ़कर 54,043 पॉइन्ट पर बंद हुआ।