Stock Market Holiday: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने शुक्रवार (8 नवंबर 204) को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को देखते हुए 20 नवंबर को कारोबारी अवकाश घोषित कर दिया है। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) भी जल्द ही इसकी घोषणा कर सकता है। गौर करने वाली बात है कि टाइमिंग और छुट्टी के मामले में दोनों एक्सचेंज में एक जैसे ऐलान ही किए जाते हैं।
20 नवंबर यानी बुधवार के दिन ट्रेडिंग मार्केट और ऑप्शन ट्रेडिंग में कोई कारोबार नहीं होगा।
एनएसई ने कहा, “एक्सचेंज अधिसूचित करता है कि 20 नवंबर, 2024 को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के कारण कारोबारी अवकाश रहेगा।”
अनिल अंबानी को बड़ा झटका! इन कंपनियों पर लगा बैन, रिलायंस पावर के शेयर 5 प्रतिशत के लोअर सर्किट पर
आपको बता दें कि आमतौर पर शनिवार और रविवार को शेयर मार्केट में अवकाश रहता है। बता दें कि इस महीने कारोबारियों को मिलने वाली यह तीसरी छुट्टी है। इससे पहले 1 नवंबर को दिवाली की छुट्टी थी और सिर्फ 1 घंटे के लिए शाम में मार्केट ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ के लिए खुला था।
इसके अलावा 15 नवंबर (शुक्रवार) को भी गुरु नानक जयंती के मौके पर शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी।
Stock Market Holidays in December
नवंबर में दिवाली, गुरुनानक जयंती और विधानसभा चुनाव की छुट्टी के अलावा दिसंबर में भी शेयर बाजार में नियमित अवकाश के अलावा छुट्टी रहेगी। क्रिसमस, 25 दिसंबर को एनएसई और बीएसई में अवकाश रहेगा।
Maharashtra Assembly Elections
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 15 अक्टूबर, 2024 को शेड्यूल का ऐलान किया था। इसके मुताबिक, महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। जबकि वोटों की गिनती यानी चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया जाएगा।
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का मौजूदा सत्र 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।