Stock Market Holiday: महाराष्ट्र में 15 जनवरी को नगर निकाय चुनाव होंगे। इन चुनावों के चलते भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा। जी हां, स्टॉक एक्सचेंज में गुरुवार को किसी तरह की ट्रेडिंग नहीं होगी। बीएसई ने एक सर्कुलर जारी कर शेयर मार्केट में छुट्टी होने की जानकारी दी।

एक सर्कुलर में बीएसई ने कहा कि 15 जनवरी को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स में ट्रेडिंग बंद रहेगी।

इतिहास रचने को तैयार निर्मला सीतारमण! 1 फरवरी को वित्त मंत्री पेश करेंगी नौवां Budget, 28 जनवरी से बजट सत्र

सोमवार को जारी एक सर्कुलर में एनएसई ने कहा, “एक्सचेंज के सर्कुलर संदर्भ संख्या NSE/CMTR/71775 में आंशिक संशोधन करते हुए, महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव के कारण गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को कैपिटल मार्केट (CM) सेगमेंट में ट्रेडिंग अवकाश घोषित किया जाता है।”

एनएसई ने फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट के लिए भी ट्रेडिंग हॉलिडे की घोषणा की है।

NSE ने भी जारी किया सर्कुलर

एक दूसरे सर्कुलर में एनएसई ने बताया कि 15 जनवरी को कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट सुबह के सत्र में बंद रहेगा। लेकिन शाम के सत्र में कारोबार होगा।

शाम के सेशन के दौरान कमोडिटी डेरिवेटिव्स मार्केट शाम 5 बजे से रात 11:55 बजे तक खुला रहेगा।

चांदी ने बदली दुनिया की ताकत! विश्व का सबसे बड़ा आयातक है भारत, लेकिन एक बड़ी चूक पड़ सकती है भारी

15 जनवरी को महाराष्ट्र में सार्वजनिक अवकाश

महाराष्ट्र सरकार ने 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत दिया गया है ताकि 29 नगर निगमों में स्थानीय निकाय चुनाव सुचारू रूप से संपन्न हो सकें। इनमें मुंबई सिटी और मुंबई उपनगर जिला शामिल हैं जो बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अधीन आते हैं।

इस सूचना को नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 की धारा 25 के तहत जारी किया गया जो 1968 में गृह मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार को दिए गए अधिकारों के अंतर्गत था। शनिवार को जारी एक बयान में BMC ने कहा कि यह अवकाश राज्य के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन और इंडस्ट्रीज एंड लेबर विभागों के आदेश के जरिए घोषित किया गया था।

मतगणना 16 जनवरी को होगी। ध्यान देने वाली बात है कि 2017 में पिछले नगर निगम चुनावों के दौरान भी शेयर बाजार बंद रहे थे।