Stock Market Holiday: हर वर्ष सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाती है। इस बार गुरु नानक जयंती आज यानी 5 नवंबर को है। ऐसे में कई लोगों के मन में ये कंफ्यूजन है कि आज शेयर बाजार खुले है या नहीं? आइए जानते हैं…
आज शेयर बाजार में नहीं होगा कोई काम
एक्सचेंजों के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, आज यानी 5 नवंबर को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) दोनों में ट्रेडिंग बंद होगी। इसका मतलब आज शेयर, डेरिवेटिव और करेंसी मार्केट में कारोबार नहीं होगा। यह नवंबर महीने की एकमात्र मार्केट हॉलिडे है। 5 नवंबर को ‘प्रकाश पर्व श्री गुरु नानक देव जी जयंती’ के अवसर पर घोषित की गई है।
कब और कितने बजे खुलता है शेयर मार्केट?
शेयर मार्केट सोमवार से शुक्रवार तक खुला रहता है और शनिवार को रविवार को बैंक की छुट्टी रहती है। भारत में शेयर मार्केट का समय सामान्य ट्रेडिंग सेशन के दौरान 9:15 AM से 3:30 PM तक काम करता है।
2025 में शेयर मार्केट की छुट्टियां
– 25 दिसंबर 2025 (गुरुवार) – क्रिसमस के वजह से शेयर मार्केट की छुट्टी रहेगी।
PM Kisan 21st installment: कब खाते में आएंगे पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त के 2000 रुपये?
मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुआ था। मंगलवार को Sensex 519 अंक की गिरावट के साथ 83,459.15 अंक के आस-पास बंद हुआ। वही, निफ्टी 165.70 अंक की गिरावट के साथ 25,597.65 अंक के आस-पास बंद हुआ था।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में पावर ग्रिड, इटर्नल, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, मारुति और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में टाइटन, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक शामिल थे।
